ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन, उपभोक्ताओं को बांटे पर्चे - खटीमा हिंदी समाचार

खटीमा में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. ये प्रदर्शन पेट्रोल पंपों पर किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तेल भराने आने वाले उपभोक्ताओं को पर्चे बांटे. जिसमें बीजेपी सरकार में तेल की बढ़ी कीमतों के बारे में बताया गया है.

khatima
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:53 PM IST

खटीमा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रोजाना बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, उधम सिंह नगर के खटीमा में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जो लोग पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल भरवाने आ रहे थे, उन्हें पर्चे देकर यूपीए कार्यकाल और वर्तमान की मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में बताया जा रहा था.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल पंपों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जो उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल भरवाने आ रहे थे, उन्हें कांग्रेस सरकार और भाजपा की मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डील के दामों में अंतर समझाया. साथ ही उपभोक्ताओं को बताया कि मोदी सरकार किस तरह आवाम को बरगला कर पेट्रोलियम पदार्थों पर बेतहाशा टैक्स बढ़ाकर उन्हें लूटने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें केवल 42 रुपए डॉलर पर बैरल है, लेकिन देश के भीतर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

ये भी पढ़ें: UPCL का अजब-गजब कारनामा, किसान को थमाया 12 लाख रुपए का बिजली बिल

कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा तेल पर 69 प्रतिशत टैक्स लगाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है. ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर का कहना है कि मोदी सरकार ने इन 6 सालों में देश की भोली-भाली जनता पर मंहगाई का बोझ डालती रही है. इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा जनता की जेब से लगभग 15 लाख करोड़ रुपए निकाले गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं करती तब तक कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

खटीमा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रोजाना बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, उधम सिंह नगर के खटीमा में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जो लोग पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल भरवाने आ रहे थे, उन्हें पर्चे देकर यूपीए कार्यकाल और वर्तमान की मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में बताया जा रहा था.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल पंपों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जो उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल भरवाने आ रहे थे, उन्हें कांग्रेस सरकार और भाजपा की मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डील के दामों में अंतर समझाया. साथ ही उपभोक्ताओं को बताया कि मोदी सरकार किस तरह आवाम को बरगला कर पेट्रोलियम पदार्थों पर बेतहाशा टैक्स बढ़ाकर उन्हें लूटने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें केवल 42 रुपए डॉलर पर बैरल है, लेकिन देश के भीतर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

ये भी पढ़ें: UPCL का अजब-गजब कारनामा, किसान को थमाया 12 लाख रुपए का बिजली बिल

कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा तेल पर 69 प्रतिशत टैक्स लगाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है. ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर का कहना है कि मोदी सरकार ने इन 6 सालों में देश की भोली-भाली जनता पर मंहगाई का बोझ डालती रही है. इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा जनता की जेब से लगभग 15 लाख करोड़ रुपए निकाले गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं करती तब तक कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.