रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन को लेकर किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ (Congress MLA Tilak Raj Behad) ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. बेहड़ ने आज कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित भाजपा नेताओं पर मिली भगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर वह सदन में भी उठाएंगे. तिलक राज बेहड़ ने शासन प्रशासन पर खनन माफिया को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किच्छा के शांतिपुरी में खनन विवाद में पिछले दिनों भाजपा के महामंत्री संदीप कार्की की हत्या भी कर दी गई थी.
पढ़ें- SIT जांच में फर्जी मिली शिक्षक की डिग्री, 13 साल बाद बर्खास्त
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि अवैध खनन को लेकर मुख्य सचिव, कमिश्नर को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. सीएम पर भी खनन में लिप्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की अवैध खनन का मुद्दा वह सदन में भी उठाएंगे.