बाजपुर: मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर लंबित पड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए बाजपुर के एसडीएम ए.पी बाजपेयी ने अधिकारियों और शिकायतकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने 22 शिकायतों को सुनी. जिसमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर उसकी फाइनल रिपोर्ट सीएम पोर्टल पर भेजी गई.
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम ने कहा कि सीएम पोर्टल पर वह व्यक्ति शिकायत करता है जिसकी सुनवाई कहीं नहीं होती है. ऐसे में सभी अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि लोगों की शिकायतों को सुनकर जल्द निस्तारण किया जाए.
येभी पढ़ें: उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश सीमा पर बड़ा सड़क हादसा, चार लोगों की मौके पर मौत
उन्होंने बताया कि सीएम पोर्टल पर उनसे संबंधित 13 और तहसीलदार से संबंधित 9 शिकायतें थी. इन शिकायतों में अधिकतकर शिकायतें भूमि, पेयजल, वृक्ष कटान संबंधित थी. इन शिकायतों में से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. साथ ही बाकी बची अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.