खटीमा: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई. वहीं, खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी के पोलिंग बूथ पर बीजेपी का पटका पहनकर वोट करने के मामले में कांग्रेस अब मुखर नजर आ रही है. कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
बता दें कि आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी मां और पत्नी संग पोलिंग बूथ पर बीजेपी का पटका पहनकर वोट डालने गए थे. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किये हैं. खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने के लिए चुनाव प्रचार समय सीमा खत्म होने के बाद भी क्षेत्र में प्रचार किया.
ये भी पढ़ेंः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट, पहले मंदिर में की पूजा
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि बीजेपी चुनाव को प्रभावित करने लिए कुछ भी कर सकती है. सीएम पुष्कर सिंह धामी का अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर बीजेपी का पटका पहनकर वोट करने जाना इसी की बानगी है. हैरत की बात है कि पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. ऐसे में जल्द ही कांग्रेस इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाएगी.