ETV Bharat / state

चुनाव से पहले रुद्रपुर में माहौल खराब करने की कोशिश, अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा - अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा

रुद्रपुर में चुनाव से पूर्व अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने प्रतिबंधित पालतू पशु का आवास विकास स्थित खाली प्लाट से शव बरामद (Pet dead body found in Rudrapur) किया है. मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

rudrapur
rudrapur
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 1:10 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक महीना शेष बचा हुआ है. ऐसे में चुनाव से पूर्व रुद्रपुर में अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने प्रतिबंधित पालतू पशु का आवास विकास स्थित खाली प्लाट से शव बरामद किया है. मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं लापरवाही के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया. इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. इधर लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने आवास विकास चौकी इंचार्ज गोविंद अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा.

विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के तीसरे दिन ही अराजक तत्वों द्वारा जनपद मुख्यालय का माहौल बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. आवास विकास स्थित बारात घर के सामने खाली प्लाट में प्रतिबंधित पालतू पशु के कटे हुए अंग पड़े हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस जब शवों के टुकड़े ले जाने लगी तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और विरोध कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. एएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंचे और हिन्दू संगठन के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पढ़ें: ऋषिकेश में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन, पांच रेस्टोरेंट बंद कराए, 11 का चालान

मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को तितर बितर किया. पुलिस ने एहतिहातन कंचन तारा बैंक्वेट हाल के पास तिराहे पर पुलिस तैनात कर आवास विकास की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आचार संहिता लगी है इसके बावजूद शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की गई है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसएसपी द्वारा 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक महीना शेष बचा हुआ है. ऐसे में चुनाव से पूर्व रुद्रपुर में अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने प्रतिबंधित पालतू पशु का आवास विकास स्थित खाली प्लाट से शव बरामद किया है. मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं लापरवाही के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया. इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. इधर लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने आवास विकास चौकी इंचार्ज गोविंद अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु मारा.

विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के तीसरे दिन ही अराजक तत्वों द्वारा जनपद मुख्यालय का माहौल बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. आवास विकास स्थित बारात घर के सामने खाली प्लाट में प्रतिबंधित पालतू पशु के कटे हुए अंग पड़े हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस जब शवों के टुकड़े ले जाने लगी तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और विरोध कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. एएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंचे और हिन्दू संगठन के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हिंदू संगठनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पढ़ें: ऋषिकेश में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन, पांच रेस्टोरेंट बंद कराए, 11 का चालान

मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को तितर बितर किया. पुलिस ने एहतिहातन कंचन तारा बैंक्वेट हाल के पास तिराहे पर पुलिस तैनात कर आवास विकास की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आचार संहिता लगी है इसके बावजूद शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की गई है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसएसपी द्वारा 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.