रुद्रपुर: जिले के बाजपुर में एक साथ नमाज पढ़ रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. गदपुर थाना पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उलंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़े फैसले ले रही है, लेकिन कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. गदरपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामूहिक रुप से नमाज पढ़ रहे 22 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गदरपुर पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें: सामाजिक संगठन 'हमारी पहल' जरूरतमंदोंं को बांट रहा राशन
पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान नमाज पढ़ने की आवाज सुनाई दी. जिस पर पुलिस ने रामजीवनपुर नंबर दो में पहुंची. जहां थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए पाया. जिसके बाद पुलिस ने नमाज पढ़ रहे 22 आरोपियों के खिलाफ उच्च न्यायालय उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के प्रतिबंध के संबंध में जारी आदेश का उल्लंघन करने, धार्मिक स्थल मस्जिद में बिना शारीरिक दूरी के सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने एवं लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया.