खटीमा/रामनगर/डोईवाला: प्रदेशभर के सभी जिलों में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में 18 और सितारगंज में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, रामनगर में रोजाना कोरोना को दो से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, डोईवाला में मेडिकल कॉलेज में काउंसिल के लिए आए पिता और बेटे ने कोरोना होने की बात छुपाई है. ऐसे में संस्थान संचालक की ओर से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा और सितारगंज में स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. यहां आज खटीमा में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं. सितारगंज में विधायक सौरभ बहुगुणा और मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल सहित 7 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए रुद्रपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों के घरों के आस-पास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर
रामनगर में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज कई नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से मुख्य बाजार को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं, यहां के दूर-दराज के गांवों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने रामनगर बाजार के अलावा कई अन्य जगहों को भी सील कर दिया है. इसके बाद अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इन इलाकों में रहने वाले लोगों का टेस्ट कर रही है.
उपजिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाजारों को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन की प्रक्रिया अभी लंबी चलेगी. उन्होंने कहा कि चाहे रामनगर का ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी इलाका, यहां के सभी मुख्य बाजारों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 जवान कोरोना संक्रमित, इलाज जारी
उधर, डोईवाला में जॉलीग्रांट के डीसी धस्माना ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में नीट पीजी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग की गई थी. इस काउंसिलिंग में डॉ. पंकज जैन के बेटे डॉ. सतीश जैन ने हिस्सा लिया था, जो कि हरियाणा के हिसार से अपने पिता के साथ आए थे लेकिन काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पिता ने प्रधानाचार्य को बताया कि उनके बेटे डॉ. संदीप जैन कोरोना पॉजिटिव हैं.
ये जानकारी छिपाने के संबंध में मेडिकल संस्थान के संचालक डॉ. डीसी धस्माना ने डोईवाला कोतवाली में पिता ओर पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला छुपाने के जुर्म में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक दिनेश चमोली द्वारा की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.