काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला आईटीआई थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पैगा क्षेत्र का है. एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका बीते 2 साल से गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ होटलों के अलावा अन्य स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए. जब उसने शादी करने को कहा तो उसने अभद्रता कर दी. तहरीर के माध्यम से पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी तक दी. उसके खाते से 50 हजार रुपये भी निकलवाए.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Lockdown: 9 नेपाली मजदूर काली नदी पार कर पहुंचे नेपाल
बीते 19 अप्रैल को इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की. पुलिस ने युवक को थाने बुलाया जहां पर उसने अपना जुर्म कबूल किया और शादी करने की बात कही. हालांकि 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उसने शादी से मना कर दिया. इसके बाद पीड़िता आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अड़ गई और पुलिस को तहरीर दे दी. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है.