काशीपुर: उड़ीसा में तैनात बीएसएफ कर्मी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी, ससुर और एक अन्य पर गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के फतेहउल्लागंज वार्ड नंबर 2 ठाकुरद्वारा निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र लेखराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह बीएसएफ में एएसआई (क्लर्क) के पद पर नवरंगपुर उड़ीसा में तैनात हैं. उसकी पत्नी बच्चों के साथ काशीपुर में दढ़ियाल रोड पानी की टंकी के पास मकान में किराए पर रहती है. अवकाश लेकर वह यहां आया था.
28 फरवरी को उसकी अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, आरोप है कि उसकी पत्नी शर्मिष्ठा, ससुर और साले ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की. शोर सुनकर वहां से गुजर रहे सुरजीत सिंह और जितेन्द्र सिंह ने उसे उनके चंगुल से छुड़ाया.
इसके बाद तीनों आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गजेंद्र सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: आपराधिक घटनाओं की जानकारी देंगे ग्राम प्रहरी, SI से गाली-गलौज करने वाला गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में एक महिला ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि उसका एक रिश्तेदार चीमा चौराहा स्थित नर्सिंग होम में भर्ती है, जिसे देखने के लिए शनिवार दोपहर वह घर से नर्सिंग होम गई थी. दोपहर लगभग दो बजे जब वह नर्सिंग होम से घर जा रही थी, उस दौरान घर के नजदीक पहुंचने पर तुफैलबाग कटोराताल निवासी आमिर खान उर्फ विक्की ने उसे रोका. फिर उसेक साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और कमीज फाड़ दी. महिला के चीखने चिल्लाने पर आरोपी आमिर ने जान से मार डालने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.