हल्द्वानी: साइबर अपराधी लोगों से ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के एक व्यक्ति ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर 9,00000 से ज्यादा रुपए गंवा दिए हैं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शहर के धानमिल निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 19 दिसंबर को एक मोबाइल नंबर से ऑनलाइन कमाई के लिए मैसेज आया. बार-बार मैसेज आने पर पीड़ित ने जानकारी ली. कंपनी ने पहले व्यक्ति को प्रशिक्षण दिया और प्रशिक्षण के नाम पर 691 रुपए भी दिए. इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया, वहां एडमिन समेत 70 लोग जुड़े थे. व्यक्ति ने कई लोगों को रुपए लगाते देखा, तो उसका विश्वास और बढ़ गया. पीड़ित ने 23 दिसंबर को 10,500 रुपए लगाए, तो उसको 15000 रुपए और दूसरी बार में 45000 रुपए वापस मिले.
उन्होंने कहा कि लालच बढ़ गया तो व्यक्ति ने 50 हजार रुपए लगाए. तब पीड़ित को 73,000 रुपये मिले. इस तरह व्यक्ति अब तक 72,500 रुपए कमा चुका था. तब कंपनी द्वारा तैयार किए गए अकाउंट में माइनस दो लाख रुपए हो गए. कंपनी के कहा कि रुपए निकालने के लिए अकाउंट को प्लस करना होगा. पीड़ित ने बताया कि मुनाफे के लालच में आकर वह रुपए लगाता चला गया. इसके किए उसने घर के जेवर भी बेच दिए.
राजेश यादव ने बताया कि कई रिश्तेदारों से रुपए भी उधार ले लिए, लेकिन कंपनी द्वारा तैयार किया गया अकाउंट फिर से माइनस हो गया. यही नहीं पीड़ित को कंपनी द्वारा ऑफर दिया गया कि 4,00000 रुपए जमा करने पर आपका अकाउंट प्लस हो जाएगा. इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. पूरे मामले में पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-