काशीपुर: कांग्रेस में हर बार चुनाव के समय गुटबाजी की बात सामने आती रही है. निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले लगातार नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव शोभित गुड़िया ने चंद लोगों पर कांग्रेस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाने का आरोप लगाया है.
काशीपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दर्जन भर के करीब युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रदेश सचिव शोभित गुड़िया ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस की नीति और विचारधारा सही नहीं है. वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश भर में किए जा रहे हैं विकास कार्यों से प्रभावित होकर और युवा प्रत्याशी से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ग्रहण की है.
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के सामने कहीं भी टिक नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा शहर और प्रदेश स्तर पर कांग्रेस में गुटबाजी से वह परेशान थे. उन्होंने कहा सब लोगों ने कांग्रेस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर रख दिया है. इसी बात से आहत होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को त्याग कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.