गदरपुर: बाजपुर कोतवाली के अंतर्गत सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हुई बहस ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक युवक का उपचार हल्द्वानी के अस्पताल में चल रहा है, जहां वह आईसीयू में भर्ती है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 4 नामजद समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, ग्राम पिपलिया निवासी चेतन शर्मा ने एक विवादित पोस्ट को शेयर किया था. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चेतन शर्मा तथा अन्य कुछ लोगों के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग होने लगा. जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. आरोप है कि इसके बाद गांव बढ़ापुरा, हाथीकुंडा के 25-30 लोग गांव पिपलिया में पहुंच गये. जहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसी हंगामे के बीच गांव के अन्य लोग भी निकल आये. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.
पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को बढ़ावा देने की पहल, आज से लगेंगी स्टॉल
एक पक्ष के नेत्रप्रकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि गांव में पहुंचे हमलावरों ने रविंद्र शर्मा, सौजन्य शर्मा और उन पर हमला बोला. जिसमें वे घायल हो गये. घटना की सूचना पर सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल संजय पांडे, चौकी इंचार्ज विपिन जोशी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने नेत्रप्रकाश शर्मा की तहरीर पर हरप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, रवि पुत्र गुरदेव सिंह निवासीगण गांव बढ़ापुरा, शीतल पुत्र मेजर सिंह, मन्नू निवासीगण ग्राम हाथीकुंडा के साथ अन्य अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से तलवारों से हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन
वहीं, दूसरे पक्ष के गुरप्रीत सिंह ने भी पुलिस चौकी में तहरीर देकर गांव पिपलिया निवासी रविंद्र शर्मा उर्फ काक्का, नेत्रप्रकाश शर्मा, संजू शर्मा, चेतन शर्मा, रविंद्र शर्मा बिट्टू, दर्पण शर्मा के खिलाफ गांव में बुलाकर मारपीट करने तथा उसके दोस्तों पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने गुरप्रीत की तहरीर पर मामला दर्ज नहीं किया था.
पढ़ें- नियुक्ति की मांग को लेकर BPEd/MPEd प्रशिक्षित बेरोजगारों का सचिवालय कूच
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि सोशल मीडिया पर कमेंट के बाद पिपलिया में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना मिली थी. जिस पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. मगर तबतक लोग वहां से भाग चुके थे. एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद तथा 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर पर जांच जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.