गदरपुर : सोमवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर दिनेशपुर पहुंचे. इस दौरान शांतनु ठाकुर ने एनआरसी के मुद्दे पर खुलकर बात की. शांतनु ठाकुर ने कहा कि आने वाले शीतकालीन सत्र में सबसे पहले नागरिकता बिल पास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आये किसी भी हिन्दू को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने एनआरसी के मामले पर लोगों को समझाते हुए कहा कि एनआरसी से लोग घबराए नहीं क्योंकि पहले एनआरसी लागू नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सपकार ने सबसे पहले नागरिकता बिल लागू किया था, लेकिन राज्यसभा में ये पास नहीं हो पाया था. शांतनु ठाकुर ने कहा कि अब बीजेपी के पास राज्यसभा में भी संख्याबल पूरा है. जिससे ये बिल आसानी से पास हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सबसे पहले नागरिकता बिल पास किया जाएगा.
पढ़ें-कोस्टगार्ड के अपर महानिदेशक बने कृपा नौटियाल, उत्तराखंड के हैं निवासी
नागरिकता बिल के बारे में उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2014 से पहले जो लोग भारत में रह रहे हैं उन्हें पूर्ण रूप से नागरिकता दी जाएगी. जिससे वे लोग सरकारी जॉब तथा अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि कि एनआरसी के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश से गलत और अवैध तरीके से आकर भारत में घुसपैठ करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा. शांतनु ठाकुर ने कहा कि बंगाली समाज के लोगों को कुछ लोग एनआरसी के नाम पर डरा रहे हैं. ऐसे में बंगाली समाज के लोगों को दुष्प्रचार से बचने की जरूरत है.
बता दें कि दिनेशपुर के हरिचांद गुरुचांद धर्म मंदिर में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर यहां पहुंचे थे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय समेत बंगाली समुदाय के लोगों ने उनका फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया.