ETV Bharat / state

बैसाखी पर्व पर सितारगंज में निकला नगरकीर्तन - sitarganj

बैसाखी पर्व पर सितारगंज के गुरुद्वारे से महान नगरकीर्तन निकाला गया. महान नगरकीर्तन में सैकड़ों सिख संगत पैदल और वाहनों पर चल रहे थे.

महान नगरकीर्तन.
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:32 PM IST

सितारगंज: बैसाखी पर्व पर सितारगंज के गुरुद्वारे से महान नगरकीर्तन निकाला गया. महान नगरकीर्तन में सैकड़ों सिख संगत पैदल और वाहनों पर चल रहे थे. महान नगरकीर्तन सितारगंज से बघोरा, सिसइखेड़ा, मझोला और भट्टा होते हुए नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर आखिरी अरदास के साथ समाप्त किया जाएगा.

महान नगरकीर्तन.

महान नगरकीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की रहनुमाई और पंच प्यारों की अगुवाई में संगत चल रहे थे. जिसके आगे महिलाओं का जत्था सड़क की सफाई कर रहा था और वीरों का जत्था सड़क को धोते हुआ चल रहा था. इस दौरान संगत का एक जत्था सड़क पर फूलों की बारिश कर रहा था.

पढ़ें: बैसाखी: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

वहीं, आयोजकों ने बताया कि बैसाखी पर्व पर हर साल महान नगरकीर्तन निकाला जाता है. क्षेत्र की सिख संगत द्वारा महान नगरकीर्तन पूरी मर्यादा के साथ नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में गेहूं की फसल की कटाई करने की खुशी में बैसाखी पर्व मनाया जाता है.

सितारगंज: बैसाखी पर्व पर सितारगंज के गुरुद्वारे से महान नगरकीर्तन निकाला गया. महान नगरकीर्तन में सैकड़ों सिख संगत पैदल और वाहनों पर चल रहे थे. महान नगरकीर्तन सितारगंज से बघोरा, सिसइखेड़ा, मझोला और भट्टा होते हुए नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर आखिरी अरदास के साथ समाप्त किया जाएगा.

महान नगरकीर्तन.

महान नगरकीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की रहनुमाई और पंच प्यारों की अगुवाई में संगत चल रहे थे. जिसके आगे महिलाओं का जत्था सड़क की सफाई कर रहा था और वीरों का जत्था सड़क को धोते हुआ चल रहा था. इस दौरान संगत का एक जत्था सड़क पर फूलों की बारिश कर रहा था.

पढ़ें: बैसाखी: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

वहीं, आयोजकों ने बताया कि बैसाखी पर्व पर हर साल महान नगरकीर्तन निकाला जाता है. क्षेत्र की सिख संगत द्वारा महान नगरकीर्तन पूरी मर्यादा के साथ नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में गेहूं की फसल की कटाई करने की खुशी में बैसाखी पर्व मनाया जाता है.

Intro:स्लग- खालसा सर्जना दिवस( वैशाखी)पर नगरकीर्तन।
स्थान- सितारगंज ऊधमसिहनगर।
रिपोर्टर-अतुल शर्मा 9837627717Body:एकर- खालसा सर्जना दिवस(वैशाखी) पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सितारगंज क्षेत्र की सिख संगत द्वारा सितारगंज गुरुद्वारे से निकाला गया महान नगरकीर्तन। महान नगरकीर्तन में सैकड़ों सिख संगत पैदल व वाहनो से वाहेगुरु का जाप करते हुए पंच प्यारो की अगुवाही व गुरूग्रँथ साहिब की रहनुमाई में पहुँचेगी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब।वैसाखी पर्व को पंजाब के किसान गेहू आदि फसलो के तैयार होने व कटाई से पूर्व खुशी के रूप में है मनाते।Conclusion:वी०ओ०- वैशाखी पर्व(खालसा सर्जना दिवस) पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की सिख संगत ने सितारगंज गुरुद्वारे से महान नगरकीर्तन निकाला। जिसमे क्षेत्र की सैकड़ों संगत ने भाग लिया। महान नगर कीर्तन श्री गुरुग्रँथ साहिब की रहनुमाई व पंच प्यारो की अगुवाही में वाहे गुरु का जाप करते हुए चल रहे थे। जिसके आगे सड़क को धोता हुआ वीरो का जत्था चल रहा था उसके बाद बीबियों का जत्था सड़क की सफाई करता हुआ चल रहा था फिर उसके बाद फूलो की वर्षा की जा रही थी। उसके बाद पंच प्यारो की अगुवाही में श्री गुरुग्रँथ साहिब की पालकी चल रही थी उसके बाद सैकड़ो संगत पैदल व वाहनो से वाहे गुरु का जाप करती हुई चल रही थी। इसके साथ-2 सिख संगत द्वारा आकर्षण बेंड आदि द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जा रहे थे। महान नगरकीर्तन सितारगंज से बघोरा,सिसइखेड़ा, मझोला व भट्टा होते हुए नानकमत्ता साहिब में पहुँचकर आख़री अरदास के साथ समापन होगा। वही आयोजको द्वारा बताया गया कि वैशाखी पर्व हर वर्ष मनाये जाने वाले पर्व पर महान नगरकीर्तन निकाला जा रहा है क्षेत्र की सिख संगत द्वारा महान नगर कीर्तन पूरी मर्यादा के साथ नानकमत्ता साहिब में पहुचकर समाप्त होगा।पंजाब में गेहू की फसल तैयार होने व कटाई करने की खुशी में वैशाखी पर्व मनाया जाता है। इसको लेकर सिख संगत खुशी मना रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.