खटीमा: जमीन के पुराने विवाद के चलते थारू जनजाति के दो युवकों पर भू माफिया ने हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. भू- माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक और ब्लाक प्रमुख अपने समर्थकों के साथ खटीमा कोतवाली में धरना दे रहे हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी भू माफियाओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि बानमोर सा गांव में गुरुवार देर शाम थारू जनजाति के कुछ युवकों पर भू माफिया ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में थारू जनजाति के दो युवक वीरेंद्र सिंह राणा और कुलजीत सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं दोनों युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना के बाद खटीमा के पूर्व कांग्रेसी विधायक गोपाल सिंह राणा और ब्लाक प्रमुख दान सिंह राणा थारू जनजाति के लोगों के साथ खटीमा कोतवाली में धरने पर बैठ गए. जहां थारू लोग आरोपी भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही धरने पर बैठे थारू जनजाति के लोग पुलिस पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप भी लगा रहे हैं.
वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर ग्राम बानूसा के पूर्व प्रधान सुखदेव सिंह लाडी व अन्य भू माफिया के खिलाफ धारा 147, 148, 330, 342, 367, 307, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.