काशीपुर: जसपुर रोड स्थित एक संस्थान में काम करने वाली असिस्टेंट महिला प्रोफेसर ने संस्थान के डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, इस मामले में पुलिस से कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी और हाल निवासी काशीपुर की एक युवती अपने भाई और अधिवक्ता के साथ कोतवाली पहुंची. कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि जसपुर रोड स्थित एक संस्थान में वो असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 17 अप्रैल 2018 से काम रह रही है.
पढ़ेंः रुद्रपुर की सड़क पर कानून का उड़ा माखौल, दबंगों ने सरेराह युवक को जमकर पीटा
आरोप है कि 13 जून 2019 को संस्था के डायरेक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ कर मानसिक उत्पीड़न किया. विरोध करने पर डायरेक्टर ने उससे जबरन त्यागपत्र लिखवाकर नौकरी से निकाल दिया. इसके साथ ही उसे एक माह का वेतन भी नहीं दिया गया.
पीड़िता का आरोप है कि उसने मामले में कई बार पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने अधिवक्ता की मदद से धारा 156(3) के तहत कोर्ट की शरण ली. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है.