उधसिंह नगर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय रविवार को गदरपुर के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने नगर पालिका परिषद में लगभग 44 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं, बेटे अंकुर पांडे के फोटो पर फूल चढ़ाकर कैबिनेट मंत्री समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे करने गदरपुर पहुंचे. जिसके बाद नगर पालिका में 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 44 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अलापा ये राग
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि गदरपुर क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. सड़कों के गड्ढों को लेकर कहा कि सोमवार को एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक में इस बात को रखा जाएगा. जिससे कि गदरपुर क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाई जा सके.
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा कि पिछले 8 महीने में अनेक विकास कार्यों का निर्माण हुआ है. आने वाले समय में और 8 विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. जिसके पूरा होने के बाद गदरपुर उत्तराखंड की सबसे नंबर वन नगरपालिका बन जाएगी.