रुद्रपुरः बीती 3 नवंबर की रात को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम पर फायरिंग करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुआ है. इसके अलावा बदमाश से हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने के दौरान इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस इससे पहले मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि घटना के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर शाम पुलिस की टीम पुलभट्टा थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पुलिस की टीम पर फायर करने वाला बदमाश आकाश दीप सिंह शहदौरा देखा गया है. सूचना पर पुलिस की टीम ग्राम अलीनगर शहदौरा पहुंची. जहां टीम ने घेराबंदी कर आरोपी आकाशदीप सिंह को एक तमंचा, चार कारतूस और हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर फायर झोंकने के दौरान इस्तेमाल बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं पुलिस के लिए सिरदर्द बने यूपी के अपराधी, हल्द्वानी ज्वेलर्स फायरिंग मामले में हाथ खाली
वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ 3 नवंबर की रात को चेकिंग के दौरान फायरिंग करने की बात कबूल (fired on police in Rudrapur) की. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि रमन कपूर उर्फ जिम्मी और मनोज अधिकारी अभी भी फरार चल रहे हैं.
इन फरार बदमाशों ने ही बीती 2 नवंबर की रात को कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा की कार पर रंगदारी न देने पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में राजीव वर्मा बाल बाल बच गए थे. गोली उनकी कार पर लगी थी. फायरिंग के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और रमन कपूर पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर हैं. पुलिस ने इन पर ₹25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.