रुद्रपुर: फाजलपुर महौरोला (Rudrapur Fazalpur Mahourola) क्षेत्र में प्रशासन की टीम द्वारा सीलिंग की भूमि पर बने मकानों के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर प्रीत विहार बचाओ संघर्ष समिति (Preet Vihar Bachao Sangharsh Samiti) के बैनर तले महापंचायत आहूत की गई. जिसमें विधायक शिव अरोड़ा (MLA Shiv Arora) समेत कई भाजपाई नेताओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान महापंचायत में मौजूद लोगों का कहना था कि वह लोग सालों से यहां बैठे हैं और उन्होंने रजिस्ट्री कराई है. प्रशासन ने उन्हें भूमि को खाली करने को नोटिस दिए हैं. लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया.
प्रशासन (Rudrapur Administration) द्वारा फाजलपुर महौरोला में सीलिंग की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे लोगों को इन दिनों जमीन खाली करने के लिए नोटिस थमाए जा रहे हैं. जिसके विरोध में प्रीत विहार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों सहित रुद्रपुर विधायक भी महापंचायत में पहुंचे. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जमीन में काफी सालों से निवास कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन ने उक्त जमीन पर रजिस्ट्री भी की गई है. इसके बावजूद अब प्रशासन उन्हें उजाड़ने की तैयारी में लगा हुआ है.
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मामले में प्रशासन से वार्ता की जाएगी. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी को उजड़ने नहीं दिया जाएगा. विधायक शिव अरोड़ा ने बताया कि सीलिंग की जमीन पर रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फाजलपुर महौरोला में रहने वाले चार हजार परिवारों को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा. न्यायिक प्रक्रिया से भी और सरकार के माध्यम भी समाधान निकाला जाएगा.