काशीपुर: उधम सिंह नगर स्थित काशीपुर के कुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक अधिवक्ता ने सीड्स इंडस्ट्रीज के पार्टनरों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अधिवक्ता का कहना है कि पार्टनरों ने उनसे 4 लाख रुपए हड़प लिए हैं. वहीं, अधिवक्ता ने एएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुवा शाहू निवासी अधिवक्ता नरेश कुमार ने एएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने एक सीड्स इंडस्ट्रीज के तीन पार्टनरों को 4 लाख रुपये उधार दिए थे. आवश्यकता पड़ने पर जब वो अपने रुपए वापस लेने पार्टनरों के पास गए तो फर्म के मालिकों ने उन्हें चार लाख रुपये का दो चेक दिए. वहीं, जब वो चेक को भुनाने के लिए बैंक गए, तो चेक बाउंस हो गया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: आसमानी 'आफत' से पहाड़ पर सैलाब, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
वहीं, जब उन्होंने इसकी जानकारी फर्म के पार्टनरों को दी, तो उन्हें ये बताया कि उनके एक पार्टनर की मृत्यु हो चुकी है. साथ ही उन्होंने रुपए देने से साफ मना कर दिया. जब अधिवक्ता ने दोनों पार्टनरों से कानूनी कार्रवाई की बात कही, तो दोनों आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे. वहीं, अधिवक्ता ने फर्म पार्टनरों पर रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मामले में जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है.