रुद्रपुर: 24 मई को जिला कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुए दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने देर रात रुद्रपुर-किच्छा बाईपास के पास गिरफ्तार कर लिया. मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अब ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई ही तलवार लटक रही है.
रुद्रपुर जिला कोर्ट से पेशी के दौरान नाबालिग से रेप के प्रयास मामले का आरोपी रिंकू कोली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसएसपी के निर्देश पर एसओजी सहित 4 टीमों को रिंकू की तलाश में लगाया गया था. देर रात टीम ने आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया. वहीं, आरोपी के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में कॉलेज जा रही छात्रा का अपहरण, बेहोशी की हालत में अस्पताल में मिली
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. साथ ही ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.