खटीमा: सितारगंज में बुधवार को ऊर्जा विभाग की दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत हाईटेंशन विद्युत लाइन में कार्य किया जा रहा था. इस दौरान लाइन पर काम कर रहा एक युवक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने युवक को आनन-फानन में सितारगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़े- कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया
बता दें, सितारगंज में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से सतनाम सिंह बुरी तरह झुलस गया. युवक नानकमत्ता के ग्राम मठिया का निवासी है और एक निजी कंपनी में काम करता है.
दरअसल, सतनाम सिंह की कंपनी ऊर्जा विभाग की योजना दीनदयाल उपाध्याय योजना के लिए फीडर पृथीकरण का कार्य कर रही है. जिसके लिए वह खुद काम करने के लिए हाईटेंशन विद्युत लाइन पर चढ़ हुआ था. इस दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया.