काशीपुर: आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की छत का प्लास्टर गिरा गया. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के वक्त बालक घर के अंदर सो रहा था. छत का प्लास्टर गिरने से वो गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बालक कक्षा सातवीं का छात्र था.
जानकारी के अनुसार, काशीपुर के बांसफोड़ा मोहल्ले में मो. यूसुफ का घर है. यूसुफ के आठ पुत्र और पुत्रियां हैं. 12 वर्षीय शाकिब सातवीं में पढ़ता था. आज सुबह आकाशीय बिजली गिरने से घर का प्लास्टर टूट गया.
पढ़ेंः कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या
हादसे के वक्त शाकिब घर के अंदर सो रहा था. प्लाटर सो रहे शाकिब के ऊपर गिरा. हादसे में शाकिब को गंभीर चोट आईं. उसे पड़ोसियों की मदद से घरवाले अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने शाकिब को मृत घोषित कर दिया.