ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़ के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - रुद्रपुर पुलिस की छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई

रुद्रपुर में घर में घुस कर एक युवती से छेड़छाड़ व विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

rudrapur police
rudrapur police
author img

By

Published : May 17, 2021, 1:49 PM IST

रुद्रपुर: तमंचे की नोक पर घर में घुस कर एक युवती से छेड़छाड़ व विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो मई की रात उसका परिवार घर में था. इसी बीच मोहल्ले के दीपक और रवि अपने साथी किशन और छुटका के साथ जबरन घर में घुस आए. इस दौरान उन्होंने तमंचे के बल पर उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी. यह देख उसके 10 साल का बेटे और बहन बीच बचाव को आईं तो हमलावरों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. साथ ही घर में भी तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी और तमंचे से फायर भी किया. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर घर में रखी 45 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने घर में पथराव भी किया.

बाद में पीड़ित परिवार द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दीपक, रवि, किशन और छुटका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: बागेश्वर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर दंपति कोरोना पॉजिटिव

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: तमंचे की नोक पर घर में घुस कर एक युवती से छेड़छाड़ व विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो मई की रात उसका परिवार घर में था. इसी बीच मोहल्ले के दीपक और रवि अपने साथी किशन और छुटका के साथ जबरन घर में घुस आए. इस दौरान उन्होंने तमंचे के बल पर उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी. यह देख उसके 10 साल का बेटे और बहन बीच बचाव को आईं तो हमलावरों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया. साथ ही घर में भी तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी और तमंचे से फायर भी किया. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर घर में रखी 45 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने घर में पथराव भी किया.

बाद में पीड़ित परिवार द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दीपक, रवि, किशन और छुटका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: बागेश्वर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर दंपति कोरोना पॉजिटिव

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.