बाजपुर: किसान कीटनाशक दवाई का प्रयोग फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन बाजपुर में पहली बार कीटनाशक का प्रयोग रंजिश निकालने के लिए किया गया है. दरअसल, बाजपुर में किसी अज्ञात ने दो किसानों की 4 एकड़ धान की फसल में ऐसा रसायन डाल दिया, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. जिससे किसान सदमे में है.
पीड़ित किसान ने बताया कि तीन साल पहले ठेके पर खेती के लिए भूमि ली थी. दो दिन पहले किसी ने धान की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया. जिससे 4 एकड़ धान की फसल सूखने लगी है. किसान ने नष्ट हो रही फसल की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई है.
पढ़ें- लापता पर्वतारोही की खोज में कोहरा और बारिश बनी बाधा, SDRF का अभियान जारी
किसान ने बताया कि धान की फसल बर्बाद करने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी किसाने गेहूं की पकी फसल में आग लगा दी थी. जिममें काफी नुकसान हुआ है.