ETV Bharat / state

रंजिशन किसान के खेत में डाला केमिकल, लाखों की फसल बर्बाद

बाजपुर में पकने की कगार पर खड़ी 4 एकड़ धान की फसल खराब हो गई. किसानों का आरोप है कि किसी ने रंजिश के तहत फसल में ऐसा रसायन डाल दिया, जिससे फसल सूखने लगी है.

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:17 PM IST

बाजपुर

बाजपुर: किसान कीटनाशक दवाई का प्रयोग फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन बाजपुर में पहली बार कीटनाशक का प्रयोग रंजिश निकालने के लिए किया गया है. दरअसल, बाजपुर में किसी अज्ञात ने दो किसानों की 4 एकड़ धान की फसल में ऐसा रसायन डाल दिया, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. जिससे किसान सदमे में है.

4 एकड़ धान की फसल बर्बाद.

पीड़ित किसान ने बताया कि तीन साल पहले ठेके पर खेती के लिए भूमि ली थी. दो दिन पहले किसी ने धान की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया. जिससे 4 एकड़ धान की फसल सूखने लगी है. किसान ने नष्ट हो रही फसल की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई है.

पढ़ें- लापता पर्वतारोही की खोज में कोहरा और बारिश बनी बाधा, SDRF का अभियान जारी

किसान ने बताया कि धान की फसल बर्बाद करने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी किसाने गेहूं की पकी फसल में आग लगा दी थी. जिममें काफी नुकसान हुआ है.

बाजपुर: किसान कीटनाशक दवाई का प्रयोग फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन बाजपुर में पहली बार कीटनाशक का प्रयोग रंजिश निकालने के लिए किया गया है. दरअसल, बाजपुर में किसी अज्ञात ने दो किसानों की 4 एकड़ धान की फसल में ऐसा रसायन डाल दिया, जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. जिससे किसान सदमे में है.

4 एकड़ धान की फसल बर्बाद.

पीड़ित किसान ने बताया कि तीन साल पहले ठेके पर खेती के लिए भूमि ली थी. दो दिन पहले किसी ने धान की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर दिया. जिससे 4 एकड़ धान की फसल सूखने लगी है. किसान ने नष्ट हो रही फसल की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई है.

पढ़ें- लापता पर्वतारोही की खोज में कोहरा और बारिश बनी बाधा, SDRF का अभियान जारी

किसान ने बताया कि धान की फसल बर्बाद करने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी किसाने गेहूं की पकी फसल में आग लगा दी थी. जिममें काफी नुकसान हुआ है.

Intro:स्थान - बाज़पुर
एंकर- जहां एक ओर किसान कर्ज के तले दावा हुआ है और आत्म हत्या करने पर मजबूर है तो वहीं दूसरी ओर किसी अज्ञात युवक के द्वारा कीटनाशक दवाई डाल कर दो किसान की 4 एकड़ धान की फसल को नास्तेनबुद कर दिया है। पूरा मामला विधानसभा बाज़पुर क्षेत्र ग्राम रामजीवनपुर का है। दो किसानो से किसी अज्ञात के द्वारा रंजिशन कीटनाशक के छिड़काव से लगभग चार एकड़ में खड़ी धान की फसल खराब हो गयी।

Body:वीओ- आपको बता दें कि कीटनाशक दवाई का प्रयोग किसान अच्छी फसल लेने के लिए करते है किI उनकी फसल की पैदावार अच्छी हो और उन्हें अच्छा लाभ हो सकते लेकिन यहां कुछ उल्टा ही हो गया । किसी अज्ञात के द्वारा डाली गई कीटनाशक दवाई बर्बादी की कहानी बन गयी। एक ओर किसान वैसी ही भुखमरी की कगार पर हैं तो वहीं किसान को कीटनाशक दवाई का रंजिशन छिड़काव कर 4 एकड़ फसल को नष्ट कर दिया।

वीओ - किसान ईसाक ने बताया कि तीन साल पहले ठेके पर खेती के लिए भूमि ली थी । दो दिन पहले खेत में तैयार धान की फसल में कीटनाशक दबाई का छिड़काव कर दिया । जिससे लगभग चार एकड़ धान की फसल सूखने लगी है । ओर नष्ट हो रही है । धान की नष्ट फसल की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई है । उन्होंने बताया कि छः महीने पहले भी की अज्ञात युवक ने गेंहू की पकी फसल में आग लगा दी थी ।

बाइट- मोहम्मद ईसाक, पीड़ित किसान

बाइट- हरजिंदर सिंह, पीड़ित किसानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.