रुद्रपुर: गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति (36 वर्षीय) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है युवक शादी के बाद से ही घर जमाई बनकर रह रहा था और शराब का भी आदी था. जिसके चलते दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे.
जानकारी के मुताबिक, मृतक चंदन मेहरा गूलरभोज का रहने वाला था. 13 साल पहले शांतिपुर की एक युवती से उसका विवाह हुआ था. शादी के बाद वो घरजमाई बन कर अपनी पत्नी के घर पर ही रहता था. कुछ समय बाद चंदन और उसकी पत्नी के बीच शराब को लेकर झगड़े बढ़ गए. जिसके बाद चंदन अपनी बहन के घर चला गया था, लेकिन शुक्रवार देर रात चंदन अपनी पत्नी से मिलने गया और दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद सुबह चंदन ने छत की बल्ली से लटककर फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें- रामनगर: दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई चार
एसओ थाना पंतनगर, अशोक कुमार ने बताया कि शांतिपुर गांव में एक शख्स ने गृह क्लेश के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है.