रुद्रपुर: जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को फिर 15 नए मामले सामने आए. इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं, अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 152 हो गयी है. हालांकि 98 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत भी हो गयी है. सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटकर आए थे.
सोमवार को उधम सिंह नगर जिले में 15 नए मामले सामने आए हैं. जिले के काशीपुर से 6 नए मरीज सामने आए हैं, जो कि गुरुग्राम, मुरादाबाद, नई दिल्ली, नैनीताल और मुंबई से आए लौटकर आए थे. काशीपुर के रहने वाले 6 मरीजों का एलडी भट्ट जिला चिकित्सालय में सैंपल लिया गया था जो सोमवार को पॉजिटिव आई. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
वहीं, जसपुर के दो रुद्रपुर एक किच्छा/लालपुर क्षेत्र के तीन, सितारगंज के दो और एक संक्रमित मरीज बागेश्वर का रहने वाला है. जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नोएडा, रामपुर, दिल्ली और गुरुग्राम है. पॉजिटिव आए सभी मरीजों को क्वारंटाइन/आइसोलेट किया गया है. वहीं, मरीजों की संख्या बढ़ता देख अब स्थानीय प्रशासन भी बाहर से आने वाले लोगों पर सख्त दिखायी दे रहा है. सभी का इलाज रुद्रपुर जिला अस्पताल में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बस किराए में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि सोमवार को 15 नए संक्रमित मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सभी के जांच सैंपल ऋषिकेश एम्स भेजे गए थे. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 152 पहुंच गयी है.