काशीपुर: स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होना है. जिसके अंतर्गत 7 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाली जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए जिला ऊधम सिंह नगर की 14 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है.
पढ़ें-राज्य सरकार ने मल्टीप्लेस सिनेमा हॉल के लिए जारी की एसओपी
स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व कोतवाल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय सिंह चौधरी, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर राजीव चौधरी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जगदीश यादव व जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने किया.
चयन प्रक्रिया में साई के एथलेटिक्स कोच चंदन सिंह नेगी, जिला ऊधमसिंह नगर एथलेटटिक्स संघ के उपसचिव मोहम्मद रफी, रिचा गुप्ता, वेद प्रकाश शुक्ला, कुमारी फातमा के संचालन एवं दिशा-निर्देशन में बालक-बालिका वर्ग में खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस दौरान 14 सदस्य बालक-बालिकाओं के चयन की घोषणा देर शाम जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने की.
चयनित छात्र-छात्राएं
जिसमें बालक (ओपन) 10 किमी में रूपेश यादव व दीपक कुमार, ओपन बालिका 10 किमी में नेहा व रिहाना, अंडर-20 बालक 8 किमी में महफूज भारती व रितिक, अंडर-20 बालिका 6 किमी में मुस्कान, अंडर-18 बालक के 6 किमी में शातांनु व सचिन, अंडर-18 के 4 किमी में शिवानी व निकिता, अंडर-16 बालक के 2 किमी में नीरज नेगी व मोहम्मद ईशान व अंडर-16 बालिका 2 किमी में नेहा का चयन किया गया.