ETV Bharat / state

प्रतापनगरः जंगली सुअर के हमले में मां-बेटी जख्मी, हालत गंभीर - 108 सेवा उत्तराखंड

ग्रामीण महिलाओं के साथ ओखला गांव की कानी गाड़ नामे तोक पर घास लेने जा रही मां बेटी पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया. दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.

मां-बेटी जख्मी
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 1:32 PM IST

प्रतापनगरः टिहरी जिले में जंगली सुअर द्वारा मां बेटी पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के प्रतापनगर के ओखला गांव में आज सुबह 9:00 बजे जंगली सुअर द्वारा मां बेटी पर हमला किया गया. इस हमले में मां बेटी दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गईं. घायल बेटी कविता व मां गुड्डी देवी वाइफ ऑफ देव सिंह निवासी ओखला प्रतापनगर की हैं.

गली सुअर के हमले में मां-बेटी जख्मी

जानकारी के अनुसार ग्रामीण महिलाओं के साथ मां बेटी ओखला गांव की कानी गाड़ नामे तोक पर घास लेने जा रही थी कि अचानक सुअर ने हमला बोल दिया. हमला देख ग्रामीण महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे वह भाग गया, लेकिन मां बेटी के सिर पर गंभीर चोटें आईं.

यह भी पढ़ेंः दिवाली के बाद देहरादून की हवा हुई 'जहरीली',अस्पताल में बढ़ी सांस संंबंधित मरीजों की संख्या

जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं द्वारा मां बेटी को मुख्य सड़क पर लाया गया और नागरिकों को फोन किया. ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद 108 के जरिए अस्पताल भेजा गया जहां दोनों का उपचार जारी है.

प्रतापनगरः टिहरी जिले में जंगली सुअर द्वारा मां बेटी पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के प्रतापनगर के ओखला गांव में आज सुबह 9:00 बजे जंगली सुअर द्वारा मां बेटी पर हमला किया गया. इस हमले में मां बेटी दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गईं. घायल बेटी कविता व मां गुड्डी देवी वाइफ ऑफ देव सिंह निवासी ओखला प्रतापनगर की हैं.

गली सुअर के हमले में मां-बेटी जख्मी

जानकारी के अनुसार ग्रामीण महिलाओं के साथ मां बेटी ओखला गांव की कानी गाड़ नामे तोक पर घास लेने जा रही थी कि अचानक सुअर ने हमला बोल दिया. हमला देख ग्रामीण महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे वह भाग गया, लेकिन मां बेटी के सिर पर गंभीर चोटें आईं.

यह भी पढ़ेंः दिवाली के बाद देहरादून की हवा हुई 'जहरीली',अस्पताल में बढ़ी सांस संंबंधित मरीजों की संख्या

जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं द्वारा मां बेटी को मुख्य सड़क पर लाया गया और नागरिकों को फोन किया. ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद 108 के जरिए अस्पताल भेजा गया जहां दोनों का उपचार जारी है.

Intro:Body:

mother, daughter injured in bear attack in pratapnagar

भालू के हमले में मां बेटी जख्मी, '108' के इंतजार में घंटों तड़फती रहीं 

mother, daughter injured in bear attack, bear attack in pratapnagar, 108 service uttarakhand

भालू के हमले में मां बेटी जख्मी, 108 सेवा उत्तराखंड,  प्रतापनगर में भालू का हमला, 

 प्रतापनगरः टिहरी जिले में भालू द्वारा मां बेटी पर भालू करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के प्रतापनगर के ओखला गांव में आज सुबह 9:00 बजे  भालू द्वारा मां बेटी पर हमला किया गया. इस हमले में मां बेटी दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गईं. घायल बेटी कविता व मां गुड्डी देवी वाइफ ऑफ देव सिंह निवासी ओखला प्रतापनगर की हैं.

जानकारी के अनुसार ग्रामीण महिलाओं के साथ मां बेटी ओखला गांव की कानी गाड़ नामे तोक पर घास लेने जा रही थी कि अचानक भालू ने हमला बोल दिया.  हमला देख ग्रामीण महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे भालू भाग गया, लेकिन मां बेटी को सर पर गंभीर चोटें आईं.

 जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने मां बेटी को सड़क पर लाया  और नागरिकों को फोन किया. ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद 108 को सूचना दी गई. खबर लिखे जाने तक 108 नहीं आई. मां बेटी ओखला खाल में 108 का इंतजार कर रही हैं 


Conclusion:
Last Updated : Oct 31, 2019, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.