टिहरी: पर्यटकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल संस्थान ने कार्य शुरू किया है. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) मार्गों पर जल संस्थान ने जिले के 7 स्थानों पर वाटर एटीएम (water atm) लगाने का निर्णय लिया है. अब तक चार स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जा चुके हैं. जबकि तीन वाटर एटीएम 3 मई से पूर्व लगा दिए जाएंगे. अब यात्रा मार्गों पर पर्यटकों को शुद्ध पेयजल के लिए नहीं जूझना पड़ेगा.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व नोडल अधिकारी सतीश चंद्र नौटियाल ने कहा कि शासन ने चारधाम यात्रा मार्गों पर सुविधाएं (Facilities on Chardham Yatra routes) बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. टिहरी जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ और ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh-Gangotri Highway) के अलावा उत्तरकाशी-केमुंडाखाल-चमियाला-तिलवाडा मोटर मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्री चारधाम यात्रा के लिए आवागमन करते हैं.
अब तक नई टिहरी जिला मुख्यालय में हनुमान चौराहे पर वाटर एटीएम लगा दिया गया है. इसके अलावा नरेंद्रनगर बाजार, देवप्रयाग नगर क्षेत्र में पुलिस चौकी और कीर्तिनगर शहर में पुलिस चेक पोस्ट के पास वाटर एटीएम स्थापित कर दिए गए हैं. जबकि लंबगांव बाजार, चमियाला और घनसाली में वाटर एटीएम लगाने की कवायद चल रही है. इन तीन स्थानों पर जगह का चयन होते की वाटर एटीएम लगाए जाएंगे.
सतीश चंद्र नौटियाल ने कहा कि वाटर एटीएम के लिए पानी की बड़ी टंकी, पानी का कनेक्शन, विद्युत संयोजन, टैंक स्टैंड बनाए गए हैं. कोई भी पर्यटक और स्थानीय लोग वाटर एटीम से शुद्ध और शीतल पेयजल का लाभ उठा सकता है.
ये भी पढ़ें: डोईवाला: TVS कंपनी के गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटीं
चारधाम यात्रा में अब कम समय ही बचा हुआ है, जिसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. आपदाग्रस्त भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में आपदा के हालातों से निपटने के लिए सरकारी विद्यालयों में मॉकड्रिल की जा रही है. जिसमें एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, प्रशासन सहित सभी विभागों को एक साथ लेकर तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है.
सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर में जंगल में लगी आग के कारण स्कूल भवन आग की चपेट में आ गया है. जिसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को मिली. सूचना पर स्थानीय पुलिस अन्य विभागों की टीमों को बुलाया गया. मौके पर पहुंची टीम ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला. उसके बाद आग बुझाई गयी. ये एक प्रकार की मॉकड्रिल रही, जो ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए की जा रही थी.