धनोल्टी: गंगोत्री हाईवे NH -94 पर धरासू से कण्डीसौड़ आ रहे ट्रक में पनियाली के पास अचानक आग लग गई. ट्रक चालक ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी पर राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे.
राजस्व उपनिरीक्षक छाम सुरेंद्र रावत ने बताया कि आलवेदर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार का ट्रक संख्या HP-24C 5144 शाम पांच बजे सड़क निर्माण सामाग्री लेकर धरासू से कण्डीसौड़ की तरफ आ रहा था. तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई. ट्रक चालक ने कूद कर जान बचाई. जब तक राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक ट्रक में काफी आग लग चुकी थी.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
बता दें कि ऋषिकेश से गंगोत्री हाईवे का ये एक मात्र हिस्सा है जिस पर घटने वाली दुर्घटनाओं का जिम्मा राजस्व पुलिस के पास है. मगर राजस्व पुलिस के लिए ऐसी दुर्घटनाओं मे राहत एवं बचाव कार्य करना बिना संसाधनों के चुनौतीपूर्ण है. लोग लम्बे समय से कण्डीसौड़ में थाना खोलने की मांग कर रहे हैं. जिससे समय रहते ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके.