ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री NH टूटने से कई परिवार खतरे की जद में, DM ने प्रभावितों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए - Tehri DM Eva Ashish Srivastava

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 सड़क के दो हिस्से होने पर जंगलैत गांव के तीन परिवारों को खतरा पहुंचा है. डीएम ने तीनों परिवारों इंटर कॉलेज में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.

Tehri Latest News
Tehri Latest News
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 8:12 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 सड़क के दो हिस्से होने पर जंगलैत गांव के 3 परिवारों को खतरा पहुंचा है. इसको लेकर जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुचीं और प्रभावित परिवारों को इंटर कॉलेज में शिफ्ट करने के निर्देश दिए.

बता दें बीती रात हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर भिन्नु-जंगलैत के बीच 30-35 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई. सुरक्षा को देखते हुए डीएम टिहरी द्वारा इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन वर्तमान में पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, जारी है जल 'प्रहार'

लगातार हो रही भारी बारिश जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंची, जहां क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का जायजा लेते हुए बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिए है. इसके साथ ही डीएम ने जंगलैत गांव के तीनों प्रभावित परिवारों को राजकीय इण्टर कॉलेज फकोट में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रभावित स्थल पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए राजस्व विभाग के कर्मियों की मौके पर तैनाती की है.

पढे़ं- VIDEO: देहरादून एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मुख्य पुल भरभराकर टूटा, उफनती नदी में गिरी गाड़ियां

इसके बाद जिलाधिकारी ने बैमुंडा व खड़ी पुल समेत फकोट से चंबा तक का निरीक्षण किया. राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर जगह-जगह आये मलबे को निरंतर हटाते रहने के निर्देश संबंधित निर्माणदायी संस्थाओं को दिए हैं. खाड़ी के पास आए मलबे को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग को जेसीबी की तैनाती के निर्देश दिए है.

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 सड़क के दो हिस्से होने पर जंगलैत गांव के 3 परिवारों को खतरा पहुंचा है. इसको लेकर जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुचीं और प्रभावित परिवारों को इंटर कॉलेज में शिफ्ट करने के निर्देश दिए.

बता दें बीती रात हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर भिन्नु-जंगलैत के बीच 30-35 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई. सुरक्षा को देखते हुए डीएम टिहरी द्वारा इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन वर्तमान में पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, जारी है जल 'प्रहार'

लगातार हो रही भारी बारिश जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंची, जहां क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का जायजा लेते हुए बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिए है. इसके साथ ही डीएम ने जंगलैत गांव के तीनों प्रभावित परिवारों को राजकीय इण्टर कॉलेज फकोट में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रभावित स्थल पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए राजस्व विभाग के कर्मियों की मौके पर तैनाती की है.

पढे़ं- VIDEO: देहरादून एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मुख्य पुल भरभराकर टूटा, उफनती नदी में गिरी गाड़ियां

इसके बाद जिलाधिकारी ने बैमुंडा व खड़ी पुल समेत फकोट से चंबा तक का निरीक्षण किया. राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर जगह-जगह आये मलबे को निरंतर हटाते रहने के निर्देश संबंधित निर्माणदायी संस्थाओं को दिए हैं. खाड़ी के पास आए मलबे को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग को जेसीबी की तैनाती के निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.