ETV Bharat / state

मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पहले भी खा चुका जेल की हवा - Tehri Police Arrested Thief

टिहरी में चोर मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. जी हां, टिहरी के चंबा में एक शातिर युवक ने माता सिद्धेश्वरी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

Tehri Thief Arrest
टिहरी में चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:13 PM IST

टिहरीः चंबा के वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के पास स्थित माता सिद्धेश्वरी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी के पास से माता की सोने की नथ, चांदी छत्र, हार समेत नकदी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस की मानें तो आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है. वहीं, पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, बीती रोज यानी 27 अप्रैल को वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने चंबा थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के परिसर में स्थित माता सिद्धेश्वरी मंदिर में चोरी होने की बात कही थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर माता की सोने की नथ, दो चांदी छत्र और नकली गले का हार आदि चोरी कर ली है. साथ ही दानपात्र से नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंः रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास, नैनीताल बैंक और डाकघर खंगाल चुके हैं चोर

टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए. जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठन कर चोरी के खुलासे के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान टीम ने पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए आरोपियों से भी पूछताछ की. इसी बीच पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात 8 बजे रानीचौरी रोड से एक युवक को दबोचा.

पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम चंद्रबीर सिंह नेगी उर्फ बंटी है. जो टिहरी जिले के चंबा के बादशाही थौल क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक शातिर चोर है, जो इससे पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. आरोपी के खिलाफ चार मुकदमे चंबा, रानीचौरी थाने में दर्ज हैं.

टिहरीः चंबा के वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के पास स्थित माता सिद्धेश्वरी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी के पास से माता की सोने की नथ, चांदी छत्र, हार समेत नकदी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस की मानें तो आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है. वहीं, पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दरअसल, बीती रोज यानी 27 अप्रैल को वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने चंबा थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के परिसर में स्थित माता सिद्धेश्वरी मंदिर में चोरी होने की बात कही थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर माता की सोने की नथ, दो चांदी छत्र और नकली गले का हार आदि चोरी कर ली है. साथ ही दानपात्र से नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंः रानीखेत में एटीएम तोड़ने का प्रयास, नैनीताल बैंक और डाकघर खंगाल चुके हैं चोर

टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए. जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठन कर चोरी के खुलासे के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान टीम ने पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए आरोपियों से भी पूछताछ की. इसी बीच पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात 8 बजे रानीचौरी रोड से एक युवक को दबोचा.

पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम चंद्रबीर सिंह नेगी उर्फ बंटी है. जो टिहरी जिले के चंबा के बादशाही थौल क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक शातिर चोर है, जो इससे पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. आरोपी के खिलाफ चार मुकदमे चंबा, रानीचौरी थाने में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.