ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड निर्माण में सामने आईं खामियां, कार्यदायी संस्थाओं को दिया जाएगा नोटिस

ऑल वेदर रोड निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. ऑल वेदर रोड निर्माण के निरीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही है. कमेटी इसको लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार करने में लगी हुई है.

ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य जारी
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 7:20 PM IST

टिहरीः गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी के साथ जारी है. ऑल वेदर रोड निर्माण के निरीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही है. कमेटी ने ऑल वेदर रोड निर्माण में अनियमिताएं पाई हैं. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश जारी किया जाएगा.

ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य जारी

बता दें की गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं कुछ जगहों पर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वहीं लोगों ने पर्यावरणविदों को सड़क निर्माण में कई खामियों के बारे में बताया. जिसको लेकर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया और कोर्ट ने हाईपावर कमेटी का गठन किया.

पढ़ेः लोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था

वहीं कमेटी ने जब पूरे क्षेत्र का दौरा किया तो कमेटी को कई खामियां नजर आई. कमेटी का कहना है कि ऑल वेदर रोड परियोजना में सबसे बड़ी परेशानी अनियंत्रित हिल कटिंग और जगह-जगह डंप किया जा रहा मलबा है. ऐसे में एजेंस्यां एक जगह कटिंग कर सड़कों को दूरुस्त नहीं कर रही, इससे स्थानीय निवासियों समेत यहां आने वाले यात्री परेशान हैं. कमेटी हर इलाके मे जा कर लोगों की परेशानियों को भी सुन रही है. 12 सदस्यीय कमेटी इस संबंध में रिर्पोट भी तैयार करेगी.

टिहरीः गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी के साथ जारी है. ऑल वेदर रोड निर्माण के निरीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही है. कमेटी ने ऑल वेदर रोड निर्माण में अनियमिताएं पाई हैं. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश जारी किया जाएगा.

ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य जारी

बता दें की गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं कुछ जगहों पर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है. जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वहीं लोगों ने पर्यावरणविदों को सड़क निर्माण में कई खामियों के बारे में बताया. जिसको लेकर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया और कोर्ट ने हाईपावर कमेटी का गठन किया.

पढ़ेः लोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था

वहीं कमेटी ने जब पूरे क्षेत्र का दौरा किया तो कमेटी को कई खामियां नजर आई. कमेटी का कहना है कि ऑल वेदर रोड परियोजना में सबसे बड़ी परेशानी अनियंत्रित हिल कटिंग और जगह-जगह डंप किया जा रहा मलबा है. ऐसे में एजेंस्यां एक जगह कटिंग कर सड़कों को दूरुस्त नहीं कर रही, इससे स्थानीय निवासियों समेत यहां आने वाले यात्री परेशान हैं. कमेटी हर इलाके मे जा कर लोगों की परेशानियों को भी सुन रही है. 12 सदस्यीय कमेटी इस संबंध में रिर्पोट भी तैयार करेगी.

Intro:Body:Slug- suprim cort cameti

Srinagar garhwl

Anlkar- इन दिनो आल वेदर रोड के निर्माण के निरिक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेठी प्रदेष के विभिन्न हिस्सो मे दौरा कर रही है दौरे मे कमेठी ने आल वेदर रोड निर्माण मे अनिमियताए पाई है कमेठी इस पर रिर्पाट तैयार कर कार्यदायी सस्थाओ को निर्दष जारी करेगे।दखिये ये रिर्पोटे-

विओ 1-इन दिनो गढवाल क्षेत्र के उत्तरकाषी ,पौडी,चमोली,रूद्रप्रयाग जनपद मे आल वेदर रोड का कार्य बडी तेजी के साथ किया जा रहा है इसके तहत सडक को जोडा कर कही कही ब्रिज निर्माण भी किये जा रहे है जिससे यात्रा काल के दौरा यात्रीयो को किसी प्रकार की दिक्कतो का सामना ना करना पडे।लेकिन इस सडक निर्माण के दौरान स्थानीय लोगो पर्यावरणविदो ने सडक निर्माण के कई खामिया भी पाई जिसको लेकर कई लोगो ने सप्रिम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जिस पर सुप्रिम कोर्ट ने एक हाईपावर कमेटी का गठन किया कमेठी ने जब पुरे क्षेत्र का दौरा किया तो कमेठी को कई खामिया भी नजर आई।कमेठी का कहना है कि आल वेदर रोड परियोजना मे सबसे बडी परेषानी अनियत्रित हिल कटिग और जगह जगह डंप किया जा रहा मलवा है।एजेन्सिया एक जगह कटिंग कर सडको को दूरूस्त नही कर रही इससे स्थानीय निवासियो समेत वाहनो मे आने जाने वाले लोग परेषान है।सबसे खराब स्थिति युमना घाटही मे बडकोट से जालकी चट्ी तक है यही हाल कमावेस श्रीनगर के भी है टीम अब जनपद पौडी चमोली रूद्रप्रयाग टिहरी जिलो का भी निरिक्षण करेगी।

बाइट-रवि चोपडा अध्यक्ष सुप्रिम कोर्ट हाई पावर कमेठी

विओ 2-कमेठी हर इलाके मे जा कर वहा के लोगो की परेषानियो को भी सुंन रही है 12 सदस्यीय इस कमेठी इस सम्बन्ध मे रिर्पोट भी तैयार करेगी जिसपर कमेठी के सदस्य कार्य दायी सस्थाओ सहित सडक निर्माण मे कार्य कर रही कम्पनियो को भी निर्देष जारी करेगी।जिससे लोगो को भविष्य मे परेषानियो का सामना ना करना पडा

बाइट-रवि चोपडा संुप्रिम कोर्ट हाई पावर कमेठीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.