धनौल्टीः पर्यटन नगरी धनौल्टी में देररात से हो रही बारिश के चलते सुबह पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. ऐसे में यहां तामपान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला और वो इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाते नजर आए.
बता दें कि मौसम विभाग ने उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में बीते दिनों से मसूरी और धनौल्टी में बादल छाये हुए थे. जिसके बाद गुरुवार को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश देखने को मिली.
ये भी पढ़ेंःनए वार्डों में व्यवसायिक कर पुराने दरों पर होगा लागू, लोगों ने दर्ज कराई थी आपत्ति
वहीं, कद्दूखाल ,बटवालधार, सुरकंडा मन्दिर में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. ऐसे में व्यापारियों को अब व्यवसाय में तेजी आने के उम्मीद है.