टिहरी: नई टिहरी-जसपुर-जाख-डोबरा सड़क की हालत खस्ता हो गई है. गड्ढों के चलते पूरा मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है. लेकिन लोक निर्माण विभाग चंबा के इस सड़क को ठीक नहीं कराया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
स्थानीय ग्रामीणों ने इस सड़क की मरम्मत हेतु कई बार लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत की. लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों की समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं.
इस सड़क पर गिरकर कई मोटरसाइकिल सवार चोटिल हो चुके हैं, कई वाहन सड़कों पर गड्ढा होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए हैं. लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंखें बंद कर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्दी ही नई टिहरी जसपुर जाख डोबरा मोटर मार्ग का जल्दी से डामरीकरण नहीं किया गया तो लोक निर्माण विभाग चंबा के खिलाफ बड़ा धरना किया जाएगा. ग्रामीणों ने लोक निर्माण पर आरोप लगाते हुए कि विभाग अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए सड़क की पैचिंग कराता रहता है, लेकिन पैचिंग भी कुछ दिनों में उखड़ जाता है.
जिससे सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग होता है. वहीं, पूरे मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश खोलिया ने कहा कि सड़क मरम्मत के लिए बजट नही आया है, जिसके कारण सड़क मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है. बजट आते ही सड़क को ठीक करा दिया जाएगा.