प्रतापनगर: नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नंबर 34 के निवासियों ने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान और नगर पंचायत के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वह एक साल से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. उनका आरोप है कि उन्होंने कई बार जल संस्थान और नगर पंचायत में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन, अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनका कहना है कि अगर एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उत्तरकाशी मोटर मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें- रानीखेत व्यापार मंडल की नगर कार्यकारिणी भंग, जल्द होंगे चुनाव
बता दें कि, टिहरी के प्रतापनगर में एक साल से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. आए दिन यहां लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है.
जल संस्थान के अधिकारी का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसी कोई समस्या है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नगर पंचायत ईओ ने कहा कि मामला जल संस्थान का है और यदि मामला गंभीर है तो जल्द टैंकर से पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी.