ETV Bharat / state

'सौभाग्य' से मिली 'रोशनी', पर विभाग की उदासीनता से हुआ अंधेरा, अब लोकसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

विद्युत विभाग सौभाग्य योजना के तहत हर गांव में बिजली पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे करता है. लेकिन धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और ही है.

पिनस्वाड गांव से सौभाग्य योजना का रिएलिटी चैक.
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 8:21 PM IST

टिहरी: विद्युत विभाग सौभाग्ययोजना के तहत हर गांव में बिजली पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है. विभाग का दावा है कि आजादी के बाद से आज तक दूर-दराज के जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी वहां बिजली पहुंचाई गई है. जिसके तहत विभाग ने 12,400 नये कनेक्शन दिये हैं. वहीं बात अगर पिनस्वाड गांव की करें तो यहां के लोग विद्युत विभाग के इन दावों से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की शिकायत करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.


सौभाग्य योजना के तहत विद्युत विभाग जिन गांवों में बिजली पहुंचाने की बात कर रहा है उन्हीं गांवों के ग्रामीण विभाग की कार्यशैली से नाखुश और परेशान हैं. ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में जिन जगहों पर बिजली के पोल लगाने के लिए सर्वे किया गया था विभाग ने उसके विपरीत काम किया.

undefined
पिनस्वाड गांव से सौभाग्य योजना का रिएलिटी चैक.


ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग ने मानकों को ताक पर रखकर पोल खड़े किये हैं. बिजली के जिन खंभों को कंक्रीट और सीमेंट के बेस से खड़ा किया जाना था विभाग ने उसे मिट्टी और सीमेंट मिलाकर खड़ा कर दिया है. जो कि कभी भी गिर सकते हैं.


पिनस्वाड गांव के लोगों ने कहा कि उन तक बिजली की पहुंचाने में खानापूर्ति की जा रही है. उनके घरों में कुछ ही दिन बल्ब जले, लेकिन उसके बाद से अंधेरा ही है. जिसके कारण परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया वे लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

टिहरी: विद्युत विभाग सौभाग्ययोजना के तहत हर गांव में बिजली पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है. विभाग का दावा है कि आजादी के बाद से आज तक दूर-दराज के जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी वहां बिजली पहुंचाई गई है. जिसके तहत विभाग ने 12,400 नये कनेक्शन दिये हैं. वहीं बात अगर पिनस्वाड गांव की करें तो यहां के लोग विद्युत विभाग के इन दावों से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की शिकायत करते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.


सौभाग्य योजना के तहत विद्युत विभाग जिन गांवों में बिजली पहुंचाने की बात कर रहा है उन्हीं गांवों के ग्रामीण विभाग की कार्यशैली से नाखुश और परेशान हैं. ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में जिन जगहों पर बिजली के पोल लगाने के लिए सर्वे किया गया था विभाग ने उसके विपरीत काम किया.

undefined
पिनस्वाड गांव से सौभाग्य योजना का रिएलिटी चैक.


ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग ने मानकों को ताक पर रखकर पोल खड़े किये हैं. बिजली के जिन खंभों को कंक्रीट और सीमेंट के बेस से खड़ा किया जाना था विभाग ने उसे मिट्टी और सीमेंट मिलाकर खड़ा कर दिया है. जो कि कभी भी गिर सकते हैं.


पिनस्वाड गांव के लोगों ने कहा कि उन तक बिजली की पहुंचाने में खानापूर्ति की जा रही है. उनके घरों में कुछ ही दिन बल्ब जले, लेकिन उसके बाद से अंधेरा ही है. जिसके कारण परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया वे लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

टिहरी स्पेशल

रिर्पोट अरबिन्द नोटियाल 9410106899

 

स्लग- sobhagya yojna par sawaal

एफटीपी ने स्लग के नाम से न्यूज भेजी हे।

 

 

एंकर-टिहरी जिले के बिधुत बिभाग जहा सौभाग्या योजना के तहत हर गाव में बिजली पहुचाने के बडे बडे दावा कर रही हे कि हमने जिले के दूर दराज में स्थित गावो में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुचाई हें साथ ही जिले में 12 हजार 4 सौ बिधुत कनेक्शन दे दिये हे वही इसी योजना को लेकर पिनस्वाड गाव के ग्रामीण परेशान हे ओर ग्रामीणो ने सरकारी तत्र की पोल खोल दी कि किस तरह की लापरवाही से आजादी के बाद गावो में बिजली पहुचाई गई हे।  और ग्रामीणो ने कहा कि समस्या का समाधान ना होने पर आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनर दी।

 

बिधुत बिभाग जिन गावो में आजादी के बाद बिजली पहुचाने की बात कर रहे हे इन्ही दूर दराज गाव के ग्रामीण बिजली की समस्याओ को लेकर परेशान हे जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से की साथ ही ग्रामीणो ने आरोप लगाया हे कि गाव में जहा जहा से बिजली के पोल लगाये जाने थे जिस जगह का सर्वे हुआा था उन जगहो से बिजली के पोल नही लगाये गये साथ ही पोल मानको के विपरीत खडे किये जा रहे हे जो कभी भी गिर सकते हे। बिजली के पोलो को मानको के अनुसार खडे ना करके कई पोल जमीन में गिर गये हे।

 

जबकि पोल को खडे करने के बाद रेत रोडी सीमीेण्ट से कंक्रीट किया जाना था लेकिन ठेकेदार के द्धारा मिटटी में ही सीमेण्ट मिलाकर पोल की जडो में कक्रीट किया जा रहा हे

 

ग्रामीणो ने कहा कि हमे आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुचाने के नाम पर खानापूर्ति की गई हे। ओर एक दिन बल्ब जले ओर उसके बाद महिने बीत गये बिजली के बल्ब नही जले जिससे ग्रामीणो जिला प्रशासन को चेतावनी दैते हुये कहा कि अगर जल्दी ही समस्याओ का समाधान नही किया तो आने वाले लोग सभा के चुनाव का बहिष्कार करेगे। इसके साथ साथ भूख हडताल के साथ धरना करेंगें।

 

बाइट ग्रामीण

बाइट ग्रामीण

बाइट ग्रामीण

बाइट ग्रामीण

बाइट ग्रामीण

बाइट राकेश कुमार अधिशासी अभियन्ता

पीटीसी अरबिन्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.