प्रतापनगर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सरकार से घर वापसी की गुहार लंबगांव बाजार में मजदूरी करने वाले 46 नेपाली मजदूर लगा रहे हैं. नेपाली मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते वे कमरे में बैठे हैं. उनके पास न काई काम है न पैसा है. जिसके कारण उनको खाने-पीने की भी भारी दिक्कत हो रही है.
बता दें कि, दो-तीन बार तहसील प्रशासन द्वारा उनको कुछ राशन मुहैया कराया गया. लेकिन, अब कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि 36 लोगों की एक सूची और 11 लोगों की एक सूची पटवारी लंबगांव के माध्यम से एसडीएम प्रतापनगर को भी भेज दी है. लेकिन, अभी तक उनकी गुहार पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण वे काफी परेशान हैं. वहीं नेपाली प्रवासी एक ही बात कह रहे हैं कि हमको किसी तरह घर भेजा जाए.
पढ़ें- छोटी सी गुल्लक-बड़ी सी कोशिश: गरीब परिवारों को राशन, पुलिस अंकल की मदद भी
वहीं लॉकडाउन के चलते लंबगांव बाजार में फंसे हैं. 46 नेपाली मूल के मजदूर को भेजने के लिए प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.