प्रतापनगर: डुंडा के गाजणा पट्टी के दूरस्थ गांव में लोकपाल ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. वहीं, संबंधित विभाग को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. साथ ही कई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अपने साथ अन्य विभाग से हायर किए गए जेई द्वारा मनरेगा के कार्यों पर फीता लगवाया.
मामला उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक के गाजणा पट्टी के दूरस्थ ग्राम पंचायत हुलियान का है. यहां आरटीआई द्वारा एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर लोकपाल ने गांव में आकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों व शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुना. वहीं, शिकायतकर्ता की शिकायत पर कई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अपने साथ अन्य विभाग से हायर किए गए जेई द्वारा मनरेगा के कार्यों पर फीता लगवाया. उन्होंने कहा कि कार्यों में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिले में पहली बार किसी गांव में लोकपाल पहुंचा और लोकपाल ने गांव में ही चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. लोकपाल ने शिकायतकर्ता की समस्या गांव में ही सुनी और ग्रामीणों से शिकायतकर्ता की शिकायतों का सत्यापन करने का प्रयास किया. काफी कार्यों में सत्यापन भी हुआ. लेकिन काफी कार्य में शिकायतकर्ता की शिकायत जायज दिखाई दी.
पढ़ें: बदलाव पर बयान: प्रीतम पंवार के BJP ज्वाइन करने पर सुनिए धनौल्टी के लोगों की राय
लोकपाल ने कहा कि वास्तविकता को जानने के लिए हम गांव में आए हैं. हमारा प्रयास है कि हम वास्तविकता को जानें. इसके लिए हम गांव के सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. अधिकांश कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं. जल्द ही विभागीय लोगों से जानकारी लेकर एमबी आदि का निरीक्षण कर शिकायतकर्ता की शिकायतों का सत्यापन किया जाएगा. तब पता लगेगा कि शिकायतकर्ता सही है या गलत है. अगर इसमें कोई भी अधिकारी कर्मचारी गलत पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.