टिहरी: प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है. जिसके तहत 6 फरवरी को किसानों को 3-3 लाख रुपए के ऋण उपलब्ध कराएगी, जो बिना ब्जाज के दिया जाएगा. वहीं, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला ने बताया कि 2 हजार किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों के विधायकगणों और दायित्वधारी को इस योजना के ऋण के चेक उपलब्ध किए जाएंगे, जिसके बाद ये चेक किसानों को वितरित किए जाएंगे.
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि वर्तमान में टिहरी में 86 साधन सहकारी समितियां एक्टिव हैं. अब तक 2 हजार किसानों ने ऋण के लिए अपनी समितियों में आवेदन कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र रावत और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत देहरादून से योजना को लांच करेंगे. इसके बाद विधानसभावार विधायकगण अपने-अपने क्षेत्र और दायित्वधारी किसानों को इस योजना के चेक वितरित करेंगे.
ये भी पढ़ें: पौड़ीः पाबौ में पंचायत भवन के शिलान्यास पर उठे सवाल, ब्लॉक प्रमुख ने धन सिंह रावत पर लगाए आरोप
उन्होंने बताया कि इससे पहले जिला सहकारी बैंक और साधन सहकारी समितियों के माध्यम से 1-1 लाख रुपए का ऋण दिया जा चुका है, जो बिना ब्याज का दिया जाएगा. जिले में अब तक इस योजना के तहत अबतक 11 करोड़ रुपए का ऋण बांटा जा चुका है. उन्होंने बताया कि सहकारी बैंक स्वयं सहायता समूहों को 5-5 लाख रुपए का ऋण भी बिना ब्याज के उपलब्ध करवा रहा है. कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था को गति देने, प्रवासी और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सहकारिता विभाग इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रहा है. वहीं, उन्होंने जिले के किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है.