टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसमें ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर मजदूरों से काम करवा रहे हैं. ठेकेदारों ने मजदूरों को अभी तक कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए हैं. सभी मजदूर जान हथेली पर रखकर काम करने को मजबूर हैं.
बता दें, ऋषिकेश-चंबा के बीच इससे पहले भी ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कई मजदूरों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन इससे कोई सबक नहीं लिया गया. जबकि जिला प्रशासन ने ठेकेदारों को साफ निर्देश दिए हैं कि मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं.
पढ़ें- चमोली: 72 साल बाद पूरी होगी आस, कनोल गांव को मिलेगी सड़क
वहीं, जब ईटीवी भारत की टीम ने जिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बात का संज्ञान लिया जाएगा. मौके पर अधिकारियों को भेजकर लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.