श्रीनगर/देवप्रयाग: देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कीर्तिनगर ब्लॉक के लोस्तु बडियारगढ़ में उच्च शिक्षा का केंद्र महाविद्यालय खोला जाएगा. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की मांग पर महाविद्यालय के निर्माण की घोषणा कर दी है. सीएम कार्यालय अनुभाग ने घोषणा का शासनादेश जारी करते हुए उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को जल्द घोषणा के क्रियान्वयन पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.
सीएम ऑफिस से शासनादेश जारी होने के बाद विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि लोस्तु बडियारगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों नौजवानों को आज भी उच्च शिक्षा के लिए अन्य जिले के महाविद्यालय में जाना पड़ता है. उनकी इस पीड़ा को देखते हुए क्षेत्र में ही महाविद्यालय खोले जाने की लोगों की मांग का संज्ञान लिया गया है. उन्होंने क्षेत्रीय जनता की ओर से सीएम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्र में महाविद्यालय निर्माण के बजट से लेकर अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 2024 तक की रिक्तियों को भरने में जुटा वन महकमा, उधर भर्ती कैलेंडर की भर्तियां हुईं डिले
एचएनबी में सीयूईटी लागू होने से प्रवेश पाने पर वंचित छात्र-छात्राएं: बता दें कि देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लोस्तु बडियारगढ़ इलाके के छात्र-छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए या तो श्रीनगर जाना पड़ता है या फिर राजधानी देहरादून का रुख करना पड़ता है. लेकिन हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) होने के बाद जिन छात्रों को विवि में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है, उन्हें देहरादून के महाविद्यालय में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. लेकिन अब क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय बन जाने से हायर एजुकेशन में इन छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सकेगा.