प्रतापनगर: प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला प्रतापनगर के लंबगांव का है. जहां के जंगलों में लगी आग लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है. जिसकी सूचना देने के लिए वन विभाग को फोन किया गया. लेकिन किसी रेंजर ने फोन नहीं उठाया. स्थानीय लोगों को स्वयं ही आग बुझानी पड़ी.
बता दें कि प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबगांव बाजार के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. हालांकि, लंबगांव बाजार के पास ही रेंजर्स क्वार्टर्स हैं और स्थानीय लोगों के फोन करने के बावजूद किसी रेंजर ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं ही आग को घरों तक आने से रोका.
पढ़ें: अब नहीं चलेगी विक्रम संचालकों की मनमानी, नियम तोड़ा तो नपेंगे चालक
प्रदेश में जगह-जगह जंगलों में आगजनि की घटनाएं हो रही हैं. वन विभाग को पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहने को कहा गया है. बावजूद इसके जंगलों की आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है और वन विभाग के अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं.