ETV Bharat / state

जंगल की आग के जद में आए लोगों के घर, मदद के लिए नहीं पहुंचे वन रेंजर - pratapnagar

प्रतापनगर के लंबगांव में जंगलों में लगी आग लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है. जिसको बुझाने के लिए स्थानीय लोगों को स्वयं ही मशक्कत करनी पड़ रही है.

रिहायशी इलाकों तक पहुंच रही जंगलों की आग.
author img

By

Published : May 22, 2019, 9:11 AM IST

Updated : May 22, 2019, 9:47 AM IST

प्रतापनगर: प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला प्रतापनगर के लंबगांव का है. जहां के जंगलों में लगी आग लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है. जिसकी सूचना देने के लिए वन विभाग को फोन किया गया. लेकिन किसी रेंजर ने फोन नहीं उठाया. स्थानीय लोगों को स्वयं ही आग बुझानी पड़ी.

बता दें कि प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबगांव बाजार के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. हालांकि, लंबगांव बाजार के पास ही रेंजर्स क्वार्टर्स हैं और स्थानीय लोगों के फोन करने के बावजूद किसी रेंजर ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं ही आग को घरों तक आने से रोका.

रिहायशी इलाकों तक पहुंच रही जंगलों की आग.

पढ़ें: अब नहीं चलेगी विक्रम संचालकों की मनमानी, नियम तोड़ा तो नपेंगे चालक

प्रदेश में जगह-जगह जंगलों में आगजनि की घटनाएं हो रही हैं. वन विभाग को पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहने को कहा गया है. बावजूद इसके जंगलों की आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है और वन विभाग के अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं.

प्रतापनगर: प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला प्रतापनगर के लंबगांव का है. जहां के जंगलों में लगी आग लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है. जिसकी सूचना देने के लिए वन विभाग को फोन किया गया. लेकिन किसी रेंजर ने फोन नहीं उठाया. स्थानीय लोगों को स्वयं ही आग बुझानी पड़ी.

बता दें कि प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबगांव बाजार के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. हालांकि, लंबगांव बाजार के पास ही रेंजर्स क्वार्टर्स हैं और स्थानीय लोगों के फोन करने के बावजूद किसी रेंजर ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं ही आग को घरों तक आने से रोका.

रिहायशी इलाकों तक पहुंच रही जंगलों की आग.

पढ़ें: अब नहीं चलेगी विक्रम संचालकों की मनमानी, नियम तोड़ा तो नपेंगे चालक

प्रदेश में जगह-जगह जंगलों में आगजनि की घटनाएं हो रही हैं. वन विभाग को पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहने को कहा गया है. बावजूद इसके जंगलों की आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है और वन विभाग के अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं.

Intro:प्रताप नगर के लंबगांव बाजार के आसपास के जंगलों में लगी आग वनविभाग सोया है गहरी नींदBody:प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबगांव बाजार के आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग ।
आग पहुंची लोगों के घरों तक स्थानीयलोगों ने स्वयं ही बुझाई आग ।
आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने की कड़ी मशक्कत वन विभाग सोया है गहरी नींद।
लमगांव बाजार के पास ही रेन्जर्स क्वार्टर्स होने के बावजूद भी नहीं दिखाई दिया कोई भी वन विभाग का कर्मचारी ।
फोन करने पर रेंजर्स में नहीं उठाया फोन लापरवाही की सारी हदें पार कर रहा है वन विभाग
आखिर इस समय जब कि बन विभाग को पूरी तैयारी के साथ रहने को कहा गया है उसके बाद भी गहरी नींद सोया है वन विभाग
आग जंगलों में लगे या जंगलों से लोगों के घरों तक कोई फर्क नहीं पड़ता वन विभाग पर ।
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह।Conclusion:लंबगांव गांव बाजार के आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग आग पहुंची लोगों के घरों तक । किसी तरह लोगों ने स्वयं ही पाया आग पर काबू । वन विभाग सोया है कुंभकरण की गहरी नींद ।
Last Updated : May 22, 2019, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.