ETV Bharat / state

प्रतापनगर क्षेत्र में सामने आया पहला कोरोना पॉजीटिव केस, लोगों में डर - प्रतापनगर न्यूज

प्रतापनगर क्षेत्र में पहला कोरोना मरीज मिलने से लोगों में डर का माहौल है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर रानी ने एंबुलेंस मंजखेत गांव भिजवाकर युवक को नई टिहरी भेज दिया.

pratapnagar
प्रतापनगर
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:17 PM IST

प्रतापनगर: क्षेत्र में पहला कोरोना मरीज मिलने से लोगों में डर का माहौल है. भदूरा पट्टी में चार जून को मुनी की रेती से एक बस 21 प्रवासियों को लेकर लंबगांव पहुंची थी. जिसमें से चार लोग मंजखेत भदूरा के थे. उन चार में से एक युवक का सैंपल ऋषिकेश में लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर रानी ने एंबुलेंस मंजखेत गांव भिजवाकर युवक को नई टिहरी भेज दिया. उसके साथ आए तीनों लोगों को मंजखेत गांव के प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है.

इनके साथ आए दो लोग कुड़ी गांव के हैं, जो उसी बस में आए हैं. कुल 21 लोग ऋषिकेश मुनी की रेती से लंबगांव आए थे. उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन सभी की दोबारा से सैंपल लिए जाएंगे और परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे. यह पहला मामला है जो प्रतापनगर में शुक्रवार को सामने आया हो.

पढ़ें: देहरादूनः ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगी ई-विधानसभा, CM ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

बताया जा रहा है कि यह लोग 14 दिन ऋषिकेश मुनि की रेती में क्वारंटाइन थे, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को घर भेज दिया गया था. अब एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सभी लोग घबराएं हुए हैं.

प्रतापनगर: क्षेत्र में पहला कोरोना मरीज मिलने से लोगों में डर का माहौल है. भदूरा पट्टी में चार जून को मुनी की रेती से एक बस 21 प्रवासियों को लेकर लंबगांव पहुंची थी. जिसमें से चार लोग मंजखेत भदूरा के थे. उन चार में से एक युवक का सैंपल ऋषिकेश में लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर रानी ने एंबुलेंस मंजखेत गांव भिजवाकर युवक को नई टिहरी भेज दिया. उसके साथ आए तीनों लोगों को मंजखेत गांव के प्राइमरी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है.

इनके साथ आए दो लोग कुड़ी गांव के हैं, जो उसी बस में आए हैं. कुल 21 लोग ऋषिकेश मुनी की रेती से लंबगांव आए थे. उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन सभी की दोबारा से सैंपल लिए जाएंगे और परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे. यह पहला मामला है जो प्रतापनगर में शुक्रवार को सामने आया हो.

पढ़ें: देहरादूनः ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगी ई-विधानसभा, CM ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

बताया जा रहा है कि यह लोग 14 दिन ऋषिकेश मुनि की रेती में क्वारंटाइन थे, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को घर भेज दिया गया था. अब एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सभी लोग घबराएं हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.