टिहरी: चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर कुंजापुरी के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मैक्स के ऊपर बोल्डर गिर गया. दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. वाहन चालक के अलावा उसमें 4 अन्य लोग भी सवार थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर भेज दिया गया है.
पढे़ं: रामशरण नौटियाल की नवीन चकराता की परिकल्पना अधूरी, जल्द करेंगे CM से मुलाकात
वाहन रायवाला से घनसाली की ओर जा रहा था. कुंजापुरी के समीप वाहन के ऊपर अचानक पहाड़ से बोल्डर गिरने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस दुर्घटना में वाहन चालक सुनील भट्ट, पुत्र चैतराम, उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. नीलम देवी, पत्नी विजय प्रसाद, उम्र 30 वर्ष, अनुष्का (पुत्री विजय प्रसाद) उम्र 9 वर्ष, आरुषि (पुत्री विजय प्रसाद) उम्र 10 वर्ष, आरव (पुत्र विजय प्रसाद) उम्र 5 वर्ष हाल निवासी प्रतीत नगर, रायवाला घायल हो गए. इनमें आरुषि और आरव को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स भेज दिया गया है.