ETV Bharat / state

क्षेत्र पंचायत बैठक में सिंचाई टैंकों पर हंगामा, DM ने दिए सख्त दिशा-निर्देश - पुरोला न्यूज

विकास खंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौैरान सदस्यों ने कहा कि गांवों में कृषि विभाग द्वारा बिना जनप्रतिनिधियों की सहमति से सिंचाई टैंकों का निर्माण किया जा रहा है.

purola
कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में बनाए गए सिंचाई टैंको पर हंगामा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 11:21 AM IST

पुरोला: क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधानों ने कृषि विभाग द्वारा गांव में बनाएं जा रहे सिंचाई टैंकों को लेकर भारी हंगामा किया. उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में विभाग द्वारा ऐसे स्थानों पर टैंकों का निर्माण किया जा रहा है, जहां पानी नहीं है. वहीं, मामले को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य जिला कृषि अधिकारी को जांच कर 15 नवम्बर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक में अनुपस्थित लोनिवि एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओ का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- हरिद्वार: जगजीतपुर में बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल, तैयारियां जोरों पर

ग्राम प्रधान श्रीमती देवी चौहान,निकेंद्र नेगी, धर्म लाल आदि ने कहा कि उनके गांव में ऐसे स्थान पर टैंकों का निर्माण किया जा रहा है जहां पानी ही नहीं है. प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने मामले की जांच कराने की मांग की. वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ढाई लाख रूपये की लागत से बन रहे सिंचाई टैंकों में अगर गड़बड़ी पायी गई तो सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी की वेतन से उसकी वसूली की जाएगी. बैठक में सदस्यों ने सिंचाई नहरों की मरम्मत हेतु कम बजट का मामला भी उठाया.

कंडियाल गांव के प्रधान विजेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत की नहर मरम्मत हेतु बहुत कम पैसा उपलब्ध कराया गया है. जिससे नहर की रिपेयरिंग नहीं हो रही है. प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने कहा कि मनरेगा की अधिकांश फाइलें जिला मुख्यालय में ही लंबित पड़ी हुई हैं, जिससे अधिकांश गांवों में मनरेगा के कार्य नहीं हो रहे हैं. उधान विभाग की चर्चा के दौरान सदस्यों ने काश्तकारों को सेब बागों हेतु हैली नेट उपलब्ध कराने की मांग की.

वहीं, जलागम के उप निदेशक के बैठक में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने तुरंत उपस्थित होने के निर्देश दिए. उपस्थित होने पर जलागम के उप निदेशक अजय सिंह को जिला अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई एवं विभागीय कार्यों की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो कर्मचारी व अधिकारी कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी उनसे शिकायत की जाए. बैठक में स्वास्थ्य,शिक्षा,लघु सिंचाई,जल संस्थान,जल निगम,आदि पर भी चर्चा की गई.

पुरोला: क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधानों ने कृषि विभाग द्वारा गांव में बनाएं जा रहे सिंचाई टैंकों को लेकर भारी हंगामा किया. उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में विभाग द्वारा ऐसे स्थानों पर टैंकों का निर्माण किया जा रहा है, जहां पानी नहीं है. वहीं, मामले को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य जिला कृषि अधिकारी को जांच कर 15 नवम्बर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. साथ ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक में अनुपस्थित लोनिवि एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओ का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- हरिद्वार: जगजीतपुर में बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल, तैयारियां जोरों पर

ग्राम प्रधान श्रीमती देवी चौहान,निकेंद्र नेगी, धर्म लाल आदि ने कहा कि उनके गांव में ऐसे स्थान पर टैंकों का निर्माण किया जा रहा है जहां पानी ही नहीं है. प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने मामले की जांच कराने की मांग की. वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ढाई लाख रूपये की लागत से बन रहे सिंचाई टैंकों में अगर गड़बड़ी पायी गई तो सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी की वेतन से उसकी वसूली की जाएगी. बैठक में सदस्यों ने सिंचाई नहरों की मरम्मत हेतु कम बजट का मामला भी उठाया.

कंडियाल गांव के प्रधान विजेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत की नहर मरम्मत हेतु बहुत कम पैसा उपलब्ध कराया गया है. जिससे नहर की रिपेयरिंग नहीं हो रही है. प्रधान संगठन के अध्यक्ष अरविंद पंवार ने कहा कि मनरेगा की अधिकांश फाइलें जिला मुख्यालय में ही लंबित पड़ी हुई हैं, जिससे अधिकांश गांवों में मनरेगा के कार्य नहीं हो रहे हैं. उधान विभाग की चर्चा के दौरान सदस्यों ने काश्तकारों को सेब बागों हेतु हैली नेट उपलब्ध कराने की मांग की.

वहीं, जलागम के उप निदेशक के बैठक में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने तुरंत उपस्थित होने के निर्देश दिए. उपस्थित होने पर जलागम के उप निदेशक अजय सिंह को जिला अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई एवं विभागीय कार्यों की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो कर्मचारी व अधिकारी कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी उनसे शिकायत की जाए. बैठक में स्वास्थ्य,शिक्षा,लघु सिंचाई,जल संस्थान,जल निगम,आदि पर भी चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.