देवप्रयाग: कुंभनगरी देवप्रयाग में मकर संक्रांति पर प्रदेशभर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे. इस अवसर पर कई जगहों से श्रद्धालु देव डोलियों को स्नान कराने के लिए भी यहां पहुंचे. गौरतलब है कि मकर राशि में सूर्य का प्रवेश हुआ. जिसके चलते सुबह ब्रह्म मुहर्त में श्रद्धालु भगवान महादेव, मां भगवती, घंटाकर्ण आदि की डोलियां, निशाण व ध्वज लेकर गंगा घाट पर पहुंचे.
ये भी पढ़े: सीएए के समर्थन में उतरे कांग्रेस के पूर्व सांसद, विपक्ष की हुई किरकिरी
कड़ाके की ठण्ड होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा में गोते लगाये. जिसके बाद ढोल नगाड़ो के साथ डोलिया भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंची, जहां पुजारी सोमनाथ भट्ट द्वारा भगवान रघुनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. वहीं मकर संक्रांति पर भगवान श्री राम की तपस्थली रामकुण्ड और व्यास घाट में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया गया.