ETV Bharat / state

देवी डोलियों को स्नान कराने देवप्रयाग पहुंचे श्रद्धालु, भगवान रघुनाथ का हुआ विशेष श्रृंगार

देशभर में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और पूजा पाठ किया. उत्तराखंड में भी लोगों ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा में आस्था की डूबकी लगाई.

devprayag
आस्था की डूबकी
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:57 PM IST

देवप्रयाग: कुंभनगरी देवप्रयाग में मकर संक्रांति पर प्रदेशभर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे. इस अवसर पर कई जगहों से श्रद्धालु देव डोलियों को स्नान कराने के लिए भी यहां पहुंचे. गौरतलब है कि मकर राशि में सूर्य का प्रवेश हुआ. जिसके चलते सुबह ब्रह्म मुहर्त में श्रद्धालु भगवान महादेव, मां भगवती, घंटाकर्ण आदि की डोलियां, निशाण व ध्वज लेकर गंगा घाट पर पहुंचे.

ये भी पढ़े: सीएए के समर्थन में उतरे कांग्रेस के पूर्व सांसद, विपक्ष की हुई किरकिरी

कड़ाके की ठण्ड होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा में गोते लगाये. जिसके बाद ढोल नगाड़ो के साथ डोलिया भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंची, जहां पुजारी सोमनाथ भट्ट द्वारा भगवान रघुनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. वहीं मकर संक्रांति पर भगवान श्री राम की तपस्थली रामकुण्ड और व्यास घाट में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया गया.

देवप्रयाग: कुंभनगरी देवप्रयाग में मकर संक्रांति पर प्रदेशभर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे. इस अवसर पर कई जगहों से श्रद्धालु देव डोलियों को स्नान कराने के लिए भी यहां पहुंचे. गौरतलब है कि मकर राशि में सूर्य का प्रवेश हुआ. जिसके चलते सुबह ब्रह्म मुहर्त में श्रद्धालु भगवान महादेव, मां भगवती, घंटाकर्ण आदि की डोलियां, निशाण व ध्वज लेकर गंगा घाट पर पहुंचे.

ये भी पढ़े: सीएए के समर्थन में उतरे कांग्रेस के पूर्व सांसद, विपक्ष की हुई किरकिरी

कड़ाके की ठण्ड होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा में गोते लगाये. जिसके बाद ढोल नगाड़ो के साथ डोलिया भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंची, जहां पुजारी सोमनाथ भट्ट द्वारा भगवान रघुनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. वहीं मकर संक्रांति पर भगवान श्री राम की तपस्थली रामकुण्ड और व्यास घाट में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया गया.

Intro:
कुंभनगरी देवप्रयाग में मकर संक्रांति का पुण्य लाभ लेने के प्रदेश भर के श्रद्धालु गंगा स्नान व् पूजन के लिए उमड़ पड़े। इस अवसर पर कई जगहों की देव डोलियाँ ने सुबह तड़के 3 बजे गंगा तट पर स्नान किया।
Body:मकर राशि में मंगलवार रात 2 बजकर 7 मिनट पर सूर्य का प्रवेश हुआ। जिसके चलते संक्रांति पर्व का पुण्यकाल शुरू हो गया था। जिसके चलते सुबह तड़के भगवान महादेव, माँ भगवती ,घंटाकर्ण आदि की डोलियाँ निशाण व् ध्वज सहित यहाँ पहुँची। तड़के ब्रह्म मुहूर्त में पावन भागीरथी अलकनंदा संगम स्थल पर गंगा में डोलियों ने निश।णो सहित स्नान किया। कड़ाके की ठण्ड होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा में गोते लगाये। जिसके बाद ढोल नगाड़ो के साथ डोलिया पूजा अर्चना को भगवान् रघुुनाथ के मंदिर पहुँची ।Conclusion:मकर संक्रांति पर भगवान् श्री रघुनाथ मंदिर के पुजारी पं सोमनाथ भट्ट द्वारा विशेष शृंगार भी किया गया। मकर संक्रांति पर्व पर भगवान् श्री राम की तपस्थली रामकुण्ड व् व्यास घाट में भी श्रद्धालुओं द्वारा पुण्य स्नान किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.