टिहरी: कांग्रेसियों ने बौराड़ी पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर पर्चे बांटकर उपभोक्ताओं को महंगे तेल में सरकार के खेल को समझाने का काम किया. इसके अलावा चंबा व भागीरथीपुरम में भी पेट्रोल पपों पर धरना प्रदर्शन किया.
बौराड़ी पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि कांग्रेस के दौर में मामूली वृद्धि पर हायतौबा मचाने वाली भाजपा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम मामूली होने पर जनता से मुनाफाखोरी की जा रही है. उधर, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चम्बा के पेट्रोल पंप पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की.
पढ़ें- उत्तराखंडः सरकार को आईना दिखाती एक सड़क ऐसी भी, जहां हुआ 'अनोखा' विकास
भागीरथीपुरम में कांग्रेस कमेटी व राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ के बैनर तले टिहरी पेट्रोल पंप पर दर्जनों युवाओं के साथ सांकेतिक धरना दिया गया, जिसमें कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व राजीव गांधी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर गरीब व कोरोना से सताई जनता को और अधिक सताने का काम किया है.