ETV Bharat / state

टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक ही गांव के 5 लोगों की मौत - किरेथ मार्ग पर कार गिरी

टिहरी में एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई. कार हादसे में मरने वालों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. हालांकि, अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाचा है.

Tehri Five People Died Road Accident
टिहरी में गहरी खाई में गिरी कार
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:09 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है. जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं. वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम शवों को खाई से बाहर निकाल रही है.

Car Fell Into Ditch in Tehri
टिहरी में कार खाई में गिरी.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा टिहरी के सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने मंदिर के पास हुआ है. जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. कार हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. जो खाई में उतर कर शवों को निकाल रही है. इसके अलावा खोज बचाव कार्य किया जा रहा है.

Car Fell Into Ditch in Tehri
कार के उड़े परखच्चे.
ये भी पढ़ेंः शारदा नहर में कार गिरने से खटीमा के पांच लोगों की मौत, रिश्तेदार के घर से लौटते समय हुआ हादसा
Car Fell Into Ditch in Tehri
कार हादसे में होल्टा गांव के पांच लोगों की मौत.

कार हादसे में जान गंवाने वालों की सूची-

  1. गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह (उम्र 63 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  2. बबली देवी पत्नी गबर सिंह, (उम्र 59 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  3. तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, (उम्र 65 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  4. सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, (उम्र 55 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  5. उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, (उम्र 50 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी

उधर, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. अब शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. एक ही गांव के पांच लोगों की मौत के बाद होल्टा गांव में मातम पसर गया है. बता दें कि आज उत्तराखंड में कई सड़क हादसे हुए हैं. खटीमा में भी एक कार शारदा नदी में गिर गई थी. जिसमें एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. अब टिहरी में यह हादसा हुआ है.

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है. जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं. वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम शवों को खाई से बाहर निकाल रही है.

Car Fell Into Ditch in Tehri
टिहरी में कार खाई में गिरी.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा टिहरी के सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने मंदिर के पास हुआ है. जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. कार हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. जो खाई में उतर कर शवों को निकाल रही है. इसके अलावा खोज बचाव कार्य किया जा रहा है.

Car Fell Into Ditch in Tehri
कार के उड़े परखच्चे.
ये भी पढ़ेंः शारदा नहर में कार गिरने से खटीमा के पांच लोगों की मौत, रिश्तेदार के घर से लौटते समय हुआ हादसा
Car Fell Into Ditch in Tehri
कार हादसे में होल्टा गांव के पांच लोगों की मौत.

कार हादसे में जान गंवाने वालों की सूची-

  1. गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह (उम्र 63 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  2. बबली देवी पत्नी गबर सिंह, (उम्र 59 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  3. तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, (उम्र 65 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  4. सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, (उम्र 55 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
  5. उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, (उम्र 50 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी

उधर, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. अब शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. एक ही गांव के पांच लोगों की मौत के बाद होल्टा गांव में मातम पसर गया है. बता दें कि आज उत्तराखंड में कई सड़क हादसे हुए हैं. खटीमा में भी एक कार शारदा नदी में गिर गई थी. जिसमें एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. अब टिहरी में यह हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.